BareillyCarrer/EducationCrimeLatestUttar Pradesh
Trending

कांग्रेसियों ने NEET की परीक्षा में गड़बड़ी करने बालों की CBI जांच और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की

बरेली : NEET की परिक्षा में गड़बड़ी को लेकर और CBI जांच , दोषियों पर कार्रवाई की मांग करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष मिर्जा अशफाक सकलैनी के आदेश पर मीडिया प्रभारी जुनैद हसन के नेतृत्व में महामहिम राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन जिला अधिकारी कार्यालय पहुंचकर उपजिला अधिकारी उदित पावर को दिया ।

1718963472015 scaled
NEET परीक्षा के भ्रष्टाचारियों की सीबीआई जांच की मांग करते कांग्रेसी

जुनैद हसन ने कहा कि NEET यूजी 2024 का परिणाम 4 जून को जारी हुआ था। जिसमें कई अनियमितताएं जाहिर हुई, पेपर लीक का आरोप भी अभ्यर्थियों द्वारा लगाया गया। परीक्षा में तकनीकी गड़‌बड़ियां, कदाचार और अनुचित साधनों का प्रयोग किया गया। भाजपा शासित राज्य उत्तर प्रदेश, बिहार, गुजरात, और हरियाणा में NEET परीक्षा से सम्बन्धित भ्रष्टाचार में लिए कई लोगों की गिरफ्तारियां भी हुईं, जिससे पूरी परीक्षा ही दोषपूर्ण की आशंका से ग्रसित हो गई है।

NEET परीक्षा में भ्रष्टाचार के कारण लाखों युवाओं का भविष्य दांव पर लग गया है। अभिभावकों के लाखों रुपए बर्बाद हुए है, जिस कारण कई छात्र अवसाद में है और कईयों ने तो आत्महत्या कर ली है।

ऐसी परीक्षाओं में कदाचार और भ्रष्टाचार से आए हुए चिकित्सक भविष्य में आम जनमानस के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ ही करेंगे। इसकी सीबीआई जांच कराई जाए और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।

ज्ञापन के दौरान कमरुद्दीन सैफी , पाकीजा खान, गुड्डू खान , उल्फत सिंह , इरशाद अंसारी , रामपाल माली , छेदालाल गुर्जर,चंद्रपाल कश्यप आदि मौजूद रहे।

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!