BareillyHealth/FitnessLatestUttar Pradesh
Trending

लाइंस विद्या मंदिर में मनाया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस

बरेली : लाइंस विद्या मंदिर सिविल लाइंस बरेली में उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान लखनऊ के सम्माननीय निदेशक विनय श्रीवास्तव तथा जितेंद्र कुमार,आईएएस अपर मुख्य सचिव,भाषा विभाग के कुशल निर्देशन में चल रहे त्रैमासिक नि:शुल्क योग शिविर में आज 10वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया।

1718961440452 scaled

खबर मे क्या क्या

योग प्रशिक्षिका सर्वेश कुमारी गुप्ता ने इस अवसर पर छात्र-छात्राओं को ताड़ासन, वृक्षासन,हलासन,भूमिआसन, बकासन भद्रासन,सर्वांगासन, सूर्यनमस्कार, प्राणायाम कराया तथा उनके महत्व के बारे में भी बताया।

योग प्रशिक्षिका द्वारा लायंस विद्या मंदिर परिवार का आभार तथा कुशल मार्गदर्शन के लिए संस्थान के अधिकारीगण दिव्यरंजन,दिनेश शर्मा,महेंद्र पाठक, शिवम गुप्ता, राधा शर्मा आदि सभी का धन्यवाद व्यक्त किया गया। अंत में छात्र-छात्राओं के द्वारा गायत्री मंत्र का उच्चारण कर कार्यक्रम का समापन किया गया।

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!