BareillyHealth/FitnessLatestUttar Pradesh
Trending

बरेली कालेज के मैदान में मनाया गया 10वां योग दिवस

बरेली : बरेली कालेज के मैदान में मनाया गया 10वां योग दिवस , मुख्य अतिथि वन मंत्री डॉक्टर अरुण कुमार सक्सेना रहे ,विशिष्ट अतिथि सांसद छत्रपाल गंगवार रहे। वहीं मंत्री अरुण कुमार ने दीप जलाकर, और पुष्प चढ़ाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया ।

1718956519606 scaled
वनमंत्री अरुण कुमार

इस अवसर पर वनमंत्री डॉक्टर अरुण कुमार ने कहा कि “करिए योग रहिए निरोग” के सिद्धांत पर हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के निर्देश पर आज हम सब लोग यहां एकत्र हुए हैं , पूरे विश्व में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है।योग को अब हर व्यक्ति अपनाने लगा है , देश में ही नहीं विदेश में भी इसकी धूम मची है। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने कहा कि आज 10वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर बरेली कॉलेज ग्राउंड में लगभग 5,000 से भी अधिक लोगों ने योग में भाग लिया है। योग का कार्यक्रम जनपद की सभी तहसीलों में आयोजित किया गया है। योग करने से शरीर में स्फूर्ति आती है और शरीर निरोग रहता है इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को योगा करना चाहिए।

1718956376465 scaled
महापौर उमेश गौतम

महापौर डॉक्टर उमेश गौतम ने कहा कि योग करने से हमारे शरीर की बीमारियां दूर होती है। मोटापा कम होता है और हम अपने दैनिक कार्यों को आसानी से निपटा लेते हैं। योग कार्यक्रम में विधायक डॉक्टर राघवेंद्र शर्मा , महापौर डॉ उमेश गौतम , विधायक डी सी वर्मा , विधायक संजीव अग्रवाल , जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल , जिला अधिकारी रविन्द्र कुमार , सीडीओ ,पवन अरोरा, बंटी ठाकुर , डॉक्टर प्रमेंद्र महेश्वरी , डॉक्टर विनोद पागरानी , एडीएम सिटी , एडीएम प्रशासन , एडीएम एफआर, सिटी मजिस्ट्रेट आदि मौजूद रहे ।

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!