एसएसपी से मिले ग्रामीण , बोले बेकसूर को भेज दिया पुलिस ने जेल
बरेली : थाना भमोरा क्षेत्र के गांव चंदौआ निवासी परमेश्वरी अपने गांव वालों के साथ एसएससी ऑफिस पहुंचे ,परमेश्वरी ने एसएसपी से कहा साहब मेरा बेटा बेकसूर है पुलिस ने झूंठे केस में जेल भेज दिया।
परमेश्वरी ने मीडिया को बताया थाना भमौरा की पुलिस ने कुछ दिन पहले चोरी की मोटरसाइकिल के मामले में इमरान नाम के व्यक्ति को पकड़ा था और उसे जेल भेज दिया था । 9 जून को उसका बेटा मैकूलाल उर्फ माइकल खेत में काम कर रहा था , थाना भमौरा के एसआई भूपसिंह और सरदार नगर चौकी इंचार्ज विकास यादव कई पुलिस कर्मियों के साथ में आए थे और बोले थे मैंकू लाल मेरे साथ चलो तुमसे कुछ पूछताछ करना है। मैकूलाल साथ में चला गया, पुलिस ने मैकूलाल को जेल भेज दिया। जब पुलिस से पता किया तो पुलिस ने बताया मोटरसाइकिल चोर इमरान ने तुम्हारे बेटे का मोटरसाइकिल चोरी में सामिल होना बताया है। परमेश्वरी का कहना है पुलिस ने उसके बेटे गलत जेल भेज दिया है । परमेश्वरी का कहना है उसने बीडीसी का चुनाव लड़ा था हार गया तभी से गांव के कुछ लोग उससे रंजिश मानने लगे हैं। उसके बेटे को रंजिशन फसाया गया है । एसएसपी से कहा हम लोग इसकी जांच कराना चाहते हैं। मैकूलाल का अब तक किसी थाने में कोई रिकॉर्ड नहीं है, मैकूलाल बेकसूर है।