AccidentBareillyLatestUttar Pradesh

बालू से लदे ट्रक के पलटने से एक ही परिवार के 8 लोगों की दर्दनांक मौत

हरदोई : देर रात हरदोई क्षेत्र में बालू से लदा ट्रक एक झोपड़ी पर अनियंत्रित होकर पलट गया ,जिससे झोपड़ी में रह रहे एक ही परिवार के 8 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और ट्रक के ड्राइवर हेल्पर को हिरासत में ले लिया है।

kmc 20240612 094209
अनियंत्रित होकर झोपड़ी पर पलटा हुआ ट्रक

मल्लावां में रोड के किनारे नट अवधेश उर्फ बल्ला अपने परिवार के साथ झोपड़ी बनाकर रहते थे बीती रात उनकी झोपड़ी पर एक बालू से लदा अनियंत्रित ट्रक आकर पलट गया। इस हादसे में अवधेश उर्फ बल्ला (45 वर्षीय ), पत्नी सुधा उर्फ मुंडी (42 वर्षीय), पुत्री सुनैना (11वर्षीय) , लल्ला (5 वर्षीय) , बुद्धू (4 वर्षीय), हीरो (22वर्षीय ) पति करन (25 वर्षीय) पुत्री कोमल (5 वर्षीय) की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक घायल बच्ची बिट्टू का सीएससी में उपचार चल रहा है।

खबर मे क्या क्या

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!