BareillyCrimeLatestUttar Pradesh
सरकार आतंक को रोकने के कड़े बंदोबस्त करे,घायल और मृतक तीर्थ यात्रियों को मिले मुआवजा-राष्ट्रीय बजरंग दल
बरेली : जम्मू कश्मीर के रियासी में तीर्थ यात्रियों की बस पर हुए आंतकी हमले में 10 लोगों की मौत हो गई जबकि 32 लोगों के घायल होने की जानकारी मिलने के बाद मंगलवार को राष्ट्रीय बजरंग दल ने जिला अधिकारी के जरिए राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन भेजकर मांग की है कि मृतकों के परिजनों को 50 लाख व घायलों को 10 लाख का मुआवजा दिया जाए। सरकार आंतकवाद को रोकने के लिए कड़े बंदोबस्त करे व आंतकवाद का सफाया करे। जिससे धार्मिक यात्रा कर रहे यात्रियों की सुरक्षा हो सके।
ज्ञापन देने वालों में जिला अध्यक्ष अमित कुमार गंगवार, गौरव, वीरपाल, रवि, अनुज, दिग्विजय, राहुल, मीनू, कैलाश, मंजीत, हरीश, विजय, रोहित आदि लोग उपस्थित थे।