BareillyCrimeLatestUttar Pradesh

पत्रकार है या चोरों का सरगना

बरेली : थाना बारादरी क्षेत्र के तौफीक प्रधान और उसके सहयोगियों पर भाजपा कार्यकर्ता और उसके परिजनों पर घर में घुसकर मारपीट करने,फायरिंग करने तथा चाकू से हमला कर घायल कर देने तथा लाठी डंडों से हमला करने का आरोप लगाते हुए एसएसपी से शिकायत की गई है। शिकायत में बताया जाता है कि अमृत विचार समाचार पत्र का रिपोर्टर दिग्विजय मिश्रा की सह पर ये यह गुंडागर्दी की गई है।

मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने 2 लुटेरों (robbers) को किया गिरफ्तार

एसएसपी ऑफिस शिकायत करने आई भाजपा कार्यकर्ता फारूक की पत्नी शमा ने बताया कि वह बारादरी थाना क्षेत्र के पशुपति बिहार की रहने वाली है। बीते दिनों भाजपा का बैनर फाड़ देने को लेकर तौफीक प्रधान और उसके सहयोगियों ने मारपीट की थी।बताया कि तौफीक बहुजन समाज पार्टी का कार्यकर्ता है, फतेहगंज पूर्वी थाने में फारूख और उसके लड़के के खिलाफ कई मुकदमें पंजीकृत हैं। बताया कि तौफीक प्रधान का एक गैंग है जिसमें अमृत विचार समाचार पत्र का रिपोर्टर दिग्विजय मिश्रा भी शामिल है। दिग्विजय मिश्रा हर महीने चोरी के माल का हिस्सा लेता है।

दिग्विजय की सह पर होते हैं गलत काम , लेता है चोरी का हिस्सा

दैनिक समाचार अमृत विचार की प्रतिष्ठा को बदनाम करने वाला रिपोर्टर दिग्विजय मिश्रा चोरी के माल में हिस्सा लेता है और उसी की सह पर तौफीक प्रधान गुंडागर्दी करता है और वो कहता है कि कोई मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता, मेरे साथ अमृत विचार का रिपोर्टर दिग्विजय मिश्रा है, ऐसे पत्रकार समाचार पत्रों की छवि धूमिल करते हैं जिससे पत्रकारिता भी बदनाम होती है।

IMG 20240611 WA0035

चोरों और सट्टे वालों से भी लेता है महीना,फर्जी मुकदमे लिखाने का लेता है ठेका

सूत्रों के मुताबिक पूरब का रहने बाला दिग्विजय मिश्रा बरेली में चोरों और सट्टे वालों से महीना लेता है। अधिकारियों को भ्रमित कर लोगों पर फर्जी मुकदमे लिखाने के ठेके भी लेता है। हरियाणा की शराब तस्करी माफियाओं से भी इसके संबंध बताए जाते हैं , अगर गंभीरता से जांच की जाए तो कई ऐसे मामले निकलकर सामने आएंगे जिसमें दिग्विजय मिश्रा शामिल होगा।

प्रेमनगर क्षेत्र से भी एक कांड में मुकदमे से नाम निकालने के नाम पर लिए थे रुपए

वहीं सूत्रों के मुताबिक लगभग एक साल पहले हुए एक कांड में एक सट्टा संचालक आरोपी का नाम निकलवाने के नाम पर दिग्विजय ने लाखों रुपए ले लिए थे , परंतु आरोपी का नाम न निकलने पर बखेड़ा भी खड़ा हुआ था,बताया जाता है कि इस मामले में शिकायत भी हुई परंतु दिग्विजय पर कोई भी कार्यवाही नहीं हुई।

रातों में तीन थाना क्षेत्रों में शराब पीकर करता है भ्रमण

अगर देखा जाए तो दिग्विजय मिश्रा जो शराब पीता है उसकी कीमत इतनी है कि 8 दिन की शराब उसकी सैलरी से अधिक कीमत की होगी। प्रत्येक रात को देर रात तक दिग्विजय मिश्रा शराब पीकर थाना बारादरी, प्रेम नगर तथा इज्जतनगर क्षेत्र में भ्रमण करता हुआ दिखाई देगा।

एडीजी जोन ने भी दिए थे जांच के आदेश

दिए गए शिकायती प्रार्थना पत्र पर जांच के आदेश दिए हैं, इस जांच को पुलिस अधीक्षक दक्षिणी द्वारा कराके अवगत कराने का आदेश भी दिया था।

IMG 20240611IMG 20240611

फिलहाल इस मामले में पुलिस का कहना है कि बारादरी थाने में मुकदमा पंजीकृत कर सभी दोषियों के खिलाफ सख्तकार्रवाई की जाएगी।

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!