न्यूज 18 के बरेली पूर्व रिपोर्टर सहित पांच पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज
बरेली : जिले में पत्रकारों में फूट डालने वाले , पुलिस पर रौब गांठकर गलत काम करने तथा पैसे लेकर मुकदमा लिखवाने और मुकदमा खत्म कराने का ठेका लेने तथा अन्य गलत कार्यों में प्रसिद्ध बरेली के न्यूज़ 18 यूपी / उत्तराखंड के पूर्व रिपोर्टर हरीश शर्मा सहित 5 पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ है। हरीश पर इससे पहले भी बरेली में कई मुकदमें दर्ज हुए। बरेली में ही रहकर पूर्व न्यूज़ 18 का रिपोर्टर हरीश शर्मा इस तरीके की गतिविधियों में था जिससे न्यूज़ 18 जैसे प्रतिष्ठित चैनल की छवि धूमिल हो रही थी जिसके चलते उसे चैनल ने बाहर का रास्ता दिखाया था।
बरेली की शहर कोतवाली में वादी पत्रकार दीपक शर्मा द्वारा जानलेवा हमला करने और रंगदारी मांगने,जान से मार देने की धमकी देने तथा फायरिंग करने जैसे आरोपों में हरीश शर्मा पुत्र कृष्ण वीर शर्मा निवासी स्वर्ग आश्रम रोड शक्तिनगर कॉलोनी थाना हापुड़ देहात तथा एक बिल्डर और उसकी पत्नी सहित 5 पर मुकदमा दर्ज हुआ है।
दलाली करने तथा झूंठे मुकदमें लिखाने के मामले में मशहूर है हरीश शर्मा
बरेली के पूर्व न्यूज़ 18 यूपी/यूके रिपोर्टर ने बरेली में जमकर दलाली की , मुकदमे लिखवाने ,मुकदमे से नाम निकलवाने जमीनों पर कब्जा कराने , जमीनों से कब्जा छुड़वाने , थाने में पोस्टिंग दिलाने जैसे कामों के ठेके लेना हरीश शर्मा का काम था। वो न्यूज 18 चैनल का रौब दिखाकर ये काम किया करता था , यूं समझ लीजिए कि उसने इन कामों की एक दुकान खोल रखी थी। इसके लिए हरीश शर्मा ने अपना एक प्रतिनिधि छोड़ रखा था जो इस तरीके के ग्राहकों को ढूंढ कर लाता था और हरीश शर्मा उन से मोटी रकम लेकर काम करने का ठेका लेता था । हरीश शर्मा जहां पीड़ितों से उनका काम करने के लिए रकम लेता था वहीं गलत कामों को कराने के ठेके भी लेता था। हरीश शर्मा ने कई पत्रकारों पर बरेली में झूठे मुकदमे लिखवाए थे।
ओके इंडिया के रिपोर्टर से भी मुकदमे से नाम निकलवाने के नाम पर ठगे थे रुपए
तत्कालीन फरीदपुर तहसील के रिपोर्टर सादाब सहित कई पत्रकारों पर थाना फरीदपुर में एक फर्जी मुकदमा पंजीकृत हुआ था। वहीं हरीश शर्मा ने शादाब का नाम मुकदमे से निकलवाने का 10,000 रुपए में ठेका लिया था और एक महीने में नाम निकलवाने की बात कही थी। कई महीने बीत जाने के बाद जब मुकदमें से नाम नहीं निकला तो शादाब ने हरीश शर्मा से अपने रुपए वापस मांगे , जिस पर वह न्यूज़ 18 चैनल का रौब झाड़ने लगा इसके बाद सदाब ने तत्कालीन एसएसपी से भी इस मामले की शिकायत की थी और इसपर जांच भी बैठी थी , तब हरीश ने शादाब से समझौता किया था और सदाब के रुपए वापस किए थे। बयाया जाता है ऐसे ही अनैतिक कार्यों के उसने बरेली से लगभग 80 से 90 लाख रुपए की उगाही की थी।
बरेली में हराम की सुख सुविधाओं पर उड़ाता था मौज
बरेली में न्यूज़ 18 उत्तर प्रदेश उत्तराखंड का पूर्व रिपोर्टर हरीश शर्मा हराम की सुख सुविधाओं पर अपना जीवन यापन करता था। वेतन से महंगे जूते, चोरी के मोबाइल तथा महंगी गाड़ी से घूमने का शौकीन है हरीश शर्मा। बरेली में ये सुख सुविधाएं वो अपने एक प्रतिनिधि के माध्यम से मुहैया कराता था। उसने इस तरीके के अनैतिक कार्यों के लिए बरेली में अपना मकड़जाल फैला रखा था।
न्यूज 18 को जब सब कुछ पता चला तो दिखाया था बाहर का रास्ता
हरीश शर्मा के खिलाफ कई शिकायत हुई परंतु न्यूज़ 18 का रौब दिखाकर वह अपने आप को बचाता रहा ,परंतु पाप का घड़ा भर गया और उसकी जब गुप्त तरीके से जांच हुई तो उसके कारनामे निकलकर सामने आए ,बात न्यूज़ 18 चैनल तक पहुंची तो चैनल ने हरीश शर्मा को बाहर का रास्ता दिखाया था ,बताया जाता है कि अब वह मेरठ में किसी अन्य न्यूज़ चैनल में रिपोर्टिंग कर रहा है।
फिलहाल अब हरीश शर्मा सहित पांच लोगों पर बरेली के थाना शहर कोतवाली में धारा 323 , 341, 504 , 506 , 352 , 307 और 384 आईपीसी के तहत मुकदमा पंजीकृत हुआ है।