BareillyCrimeLatestUttar Pradesh

एसटीएफ की बरेली इकाई ने नकली शराब फैक्ट्री का किया भंडाफोड़

मुरादाबाद /बरेली : उत्तर प्रदेश एसटीएफ को विभिन्न जनपदों में नकली शराब बनाने की सूचनाएं प्राप्त हो रहीं थीं। वहीं एसटीएफ की बरेली इकाई ने मुरादाबाद में छापेमारी कर नकली शराब की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। एसटीएफ ने तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से ब्रांडेड नकली शराब का कच्चा माल तथा शराब बनाने के उपकरण बरामद हुए हैं। तीनों आरोपियों पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

20240602 224315
पुलिस गिरफ्त में खड़े तीनों अभियुक्त

मुखबिर के जरिए एसटीएफ बरेली इकाई को सूचना मिली कि मुरादाबाद जनपद के मझोला थाना अंतर्गत नकली शराब की एक फैक्ट्री चल रही है। पुलिस उपअधीक्षक एसटीएफ अब्दुल कादिर ने मुखबिर की सूचना पर बरेली इकाई से एक टीम का गठन किया। जिसमें उप निरीक्षक राशिद अली, मुख्य आरक्षी मिरिजेश पोसवाल, संदीप, शिवओम पाठक, नितिन,आरक्षी संजय यादव टीम में सामिल रहे। सर्विलांस की मदद से एसटीएफ की टीम ने थाना क्षेत्र के मझोला जनपद मुरादाबाद से मकान नम्बर ई-69 की दीवार के बराबर में खाली प्लाट, सेक्टर 16 नया मुरादाबाद में छापेमारी की तो वहां से नकली शराब बनाने की फैक्ट्री मिली। जिसको चलाने वाले तीन अभियुक्तों हरिज्ञान पुत्र भगवानदास निवासी ग्राम रायपुर थाना कैला देवी जनपद सम्भल ,सुरेन्द्र पुत्र मुन्नालाल निवासी ग्राम खाता थाना रजबपुर जनपद अमरोहा,महेन्द्र पुत्र नन्दराम निवासी शहजादी सराय थाना कोतवाली सम्भल जनपद सम्भल को हिरासत में लिया गया, जिनके पास से 450 लीटर अल्कोहल, 69,200 ब्रांडेड शराब के कूटरचित ढक्कन, 20,000 सील करने वाली पन्नी,25,000 QR कोड नकली होलोग्राम, 1 डिब्बी शराब बनाने में प्रयुक्त करने वाला रंग, 2,500 रैपर रॉयल स्टैग, 2 परखनली 29 पौये देसी शराब, 58 खाली क्वार्टर देसी शराब, 10 फ्रूटी अथवा 8 पीएम टेट्रा पैक, तीन मोबाइल और 3,200 रुपए नगद बरामद हुए हैं।

खबर मे क्या क्या

पूंछतांछ में गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि वह अल्कोहल से नकली शराब बनाकर कई देसी शराब के ठेकों पर सप्लाई करते हैं,इसकी सप्लाई उत्तराखंड में भी की जाती है। गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ धारा 420 ,467 ,468, 471 और 60(2) आबकारी अधिनियम के तहत पंजीकृत किया गया है।

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!