दिल्ली जा रहे युवक की सड़क दुर्घटना मौत, दोस्त घायल , पिता ने लगाया हत्या का आरोप
बदायूं जिले की दातागंज तहसील के गांव फिरोजपुर का रहने वाला युवक दिल्ली जाने के लिए अपने घर से निकला था, तभी रास्ते में उसे फोन करके उसके दो दोस्तों ने बुला लिया। उन दोनों दोस्तों के साथ वह बरेली की तरफ जा रहा था, तभी भमौरा थाना क्षेत्र में अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिसमें दिल्ली जा रहे युवक की मौत हो गई और उसके दोनों दोस्त घायल हो गए। वहीं मृतक युवक के परिजनों का आरोप है कि उसके दोस्तों ने उसकी हत्या की है। दोनों घायल दोस्त अस्पताल में भर्ती है जहां पर उनका इलाज चल रहा है।
बरेली : जिला बदायूं क्षेत्र के थाना दातागंज तहसील के गांव फिरोजपुर का रहने वाला युवक घर से दिल्ली जाने के लिए निकला था। रास्ते में दो दोस्तों उसे फोन करके बुला लिया वे उसे मोटरसाइकिल से बरेली तरफ ला रहे थे। भमौरा थानाक्षेत्र में युवक की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई , उसके दोनों दोस्त घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है । मृतक युवक के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम को भेज दिया है। मृतक युवक के पिता का आरोप है कि उसकी हत्या उन दोनों दोस्तों ने की है जो उसे बुलाकर बरेली की तरफ ले जा रहे थे।
रामचंद्र ने बताया कि उनका 26 वर्षीय पुत्र राम प्रकाश सोमवार की शाम को दिल्ली जाने के लिए घर से निकला था।अपने गांव फिरोजपुर से बदायूं बस स्टैंड जा रहा था, रास्ते में से गांव के रहने वाले दो युवकों श्याम पाल पुत्र ईश्वरी, रामसेवक पुत्र पप्पू ने उसे फोन करके बुला लिया। मोटरसाइकिल से दोनों लड़के राम प्रकाश को लेकर बरेली की तरफ आ रहे थे। जानकारी मिली की अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। रामप्रकाश की घटना स्थल पर मौत हो गई।श्यामपाल और रामसेवक दोनों घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने परिवार वालों को सूचना दी तो परिवार वाले जिला अस्पताल पहुंचे। मृतक के पिता रामचंद्र का आरोप है कि मेरा लड़का राम प्रकाश दिल्ली जा रहा था, श्याम पाल और रामसेवक ने बुलाकर घटना को अंजाम दिया है। मेरे बेटे की हत्या की गई है। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज, पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।