BareillyLatestSocial ViralUttar Pradesh

छुट्टा पशुओं से जहां किसान परेशान,वहीं शहर के मोहल्लों के लोग भी जूझ रहे इस समस्या से

बरेली : छुट्टा पशुओं की समस्या बढ़ती जा रही हैं जहां सांडो और छुट्टा पशुओं से किसान परेशान हैं, वहीं शहर के मोहल्लों के लोग भी इस समस्या से अछुते नहीं हैं।मोहल्ला जसौली टक्कर की पुलिया के निकट अंजुम के चौक में छुट्टा पशुओं के झुंड जामा हो जाता है, जो आते जाते राहगीरों पर हमलावर हो जाते हैं। ये छुट्टा पशु करीब एक सफ्ताह पहले एक राहगीर महिला पर हमला भी कर चुके हैं,बच्चों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया है। बच्चे चौक में जाने से भी बच रहे हैं। जिस तरह से सांडों और छुट्टा पशुओं की घटनायें सामने आ रही लोगों में डर है कि जसौली में कोई अप्रिय घटना न घट जाएं।वहीं शहर के प्रमुख चौराहों जैसे नॉवल्टी जैसे चौराहे पर छुट्टा पशुओं को देखा जा सकता हैं।

P IMG 20240205 WA0042

डॉ सीताराम राजपूत ने कहा कि छुट्टा पशुओं से छुटकारा दिलाना ज़रूरी हैं ताकि आमजन को समस्या का सामना न करना पड़े।

पम्मी वारसी ने नगर निगम प्रशासन व सम्बंधित विभाग से मांग करते हुए अपील की के जसोली आदि मोहल्लों सहित जहां जहां छुट्टा पशु खुलेआम घूम रहे हैं,उन पर नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाते हुए उन्हें संसक्षित कर इस समस्या से छुटकारा दिलाया जाए।

 

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!