AdminstrationBareillyLatestUttar Pradesh

ओवरलोड व बिना रायल्टी चल रहे रेता बजरी के ट्रको व अवैध ट्रेक्टर ट्रालियों पर लगे रोक

बरेली : ट्रान्सपोर्ट एसोसिएशन ने चौपला स्तिथ कार्यालय पर बैठक कर ओवरलोड चल रही गाड़ियों का विरोध किया कहा कुछ ट्रक अब भी निरंकुश ओवर लोडिंग कर रहे है जो लगभग 20 प्रतिशत ओवरलोड ट्रक चल रहे है,वह टोल से न होकर सिरसा चौकी व पीलीभीत की जहानाबाद रोड से आ रहे है अगर परिवहन विभाग की टीम उन रोडो पर सघन चेकिंग अभियान चलाये तो इन ओवरलोड ट्रकों पर काफी लगाम लग जायेगी।

P IMG 20240205 WA0014

खबर मे क्या क्या

कुछ दिन पूर्व परिवहन विभाग के चेकिंग अभियान के दौरान कुछ गुण्डा तत्वों ने उनके ओवरलोड वाहन पकड़े जाने पर एआरटीओ से दुर्व्यवहार किया था जिसका संज्ञान ट्रान्सपोर्ट एसोसिएशन को जब ज्ञात हुआ तो ट्रान्सपोर्ट एसोसिएशन ने इस दुर्व्यवहार का विरोध भी किया । इस सम्बन्ध में ट्रान्सपोर्ट एसोसिएशन निवेदन करते हुए कहा है कि इस घटना को लेकर परिवहन विभाग के अधिकारियों , कर्मचारियों में भय व्याप्त है जिस कारण से परिवहन विभाग ओवर लोड वाहनों की चेकिंग करने से घबरा रहा है। ट्रान्सपोर्ट एसोसिएशन का सुझाव है कि यदि सम्भव हो तो उन्हें अतिरिक्त सुरक्षा सुचारू रूप से प्रदान की जाये ताकि वह भयमुक्त वातावरण में अपना कार्य कर सके तथा उक्त घटना की पुनरावृत्ति न हो सके।

P IMG 20240205 WA0013

अधिकांश ट्रक बिना रायल्टी बिना खनन कटवाये रेता बजरी ला रहे है , जिससे राजस्व का नुकसार हो रहा है। अगर खनन विभाग चेकिंग अभियान चलाये तो इन ट्रको पर रोक लग सकती है। शहर में बिना कामर्शियल परमिट लिये अवैध ट्रैक्टर ट्राली चनेहटी गोदाम से खाद व सीमेन्ट लोड करती है और अवैध दुलान करती है जिसकी वजह से वैध परमिटधारी ट्रक मालिकों को काम नहीं मिलता है, जिससे उन गाड़ी मालिकों के आगे रोजी रोटी का संकट आ गया है। कहा कि इसको संज्ञान में लेकर यदि ट्रेफिक पुलिस व परिवहन विभाग को संयुक्त रूप से अभियान चलाने का आदेश पारित करें तो इन अवैध ट्रेक्टर ट्रालियों पर रोक लग सकेगी। इससे गाड़ी मालिकों को काम भी मिलेगा व राजस्व का नुकसान भी नहीं होगा।

बैठक में रामकृष्ण शुक्ला , अमरजीत सिंह बख्सी , सोभित सक्सेना , अजय सिंह , दानिश जमाल , शोएब खान , दीपेश अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!