दिग्गजों को परास्त कर ज़ैनब फ़ातिमा बनीं उर्दू चैम्पियन
बरेली :शहर इस्लामिक ऑर्गेनाइज़ेशन ऑफ़ इंडिया के तत्वाधान में राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित ऑनलाइन भाषण प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, जिसमें भारतवर्ष के 19 प्रदेशों के 396 ज़िलों के प्रतियोगियों ने भारी तादाद में प्रतिभागिता किया, जिसमें संस्था द्वारा प्रत्येक प्रतियोगी को ज़िलेवार वर्गीकृत किया गया।
वहीं बरेली ज़िले से 47 प्रतिभागियों ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया, प्रतियोगिता का शीर्षक सभी प्रतिभागियों के लिए अलग अलग निर्धारित था, जिसमें उर्दू भाषी, बेबाक़ वक्ता ज़ैनब फ़ातिमा ने मुल्क-ए-हिंदोस्तान की गंगा-जमुनी तहज़ीब के आंचल में शीर्षक “फ़रोग़-ए-उर्दू” पर शानदार भाषण देकर, ट्रॉफ़ी अपने नाम करते हुए बरेली ज़िले का नाम रोशन किया।
आपको बता दें, कि ज़ैनब को उर्दू के साथ ही साथ अरेबिक और फ़ारसी भाषा में भी महारत हासिल है,वे उर्दू अदब की शानदार वक्ता हैं,साथ ही वे राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित कार्यक्रमों में उर्दू भाषा में संचालन भी कर चुकी हैं। इसके साथ ही वर्तमान में वह बरेली उर्दू क्लब की संरक्षक भी हैं। भाषण प्रतियोगिता में प्रत्येक ज़िले के प्रतिभागियों के चुनाव मूल्यांकन पैनल के सदस्यों द्वारा किये गए, जिन्हें विभागीय मार्गदर्शिका के अनुसार राशि, मैडल, शील्ड व प्रशस्ति पत्र प्रदान किये गए।
पैनलिस्ट में सेवानिवृत्त उर्दू कर्मी जनाब सदरे आलम साहब, हरीश कुमार, बुद्ध प्रकाश, नईम हिन्दोस्तानी, सुल्तान शम्सी शामिल रहे।