BareillyLatestSocial ViralUttar Pradesh

सड़क सुरक्षा माह को लेकर सामाजिक संस्था ने वाहन चालकों को किया जागरूक

बरेली : सड़क सुरक्षा माह को लेकर बरेली महानगर में सामाजिक संस्था “द शौर्य सोशल वेलफेयर सोसाइटी” के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने अभियान चलाकर सड़क पर बिना हेलमेट के वाहन चला रहे लोगों को जागरूक किया। इस दौरान आरटीओ और एसपी ट्रैफिक भी मौजूद रहे।

kmc 20240203 193940
सामाजिक कार्यकर्ता

इस दौरान “द शौर्य सोशल वेलफेयर सोसायटी की डॉ.बिंदिया सक्सेना ने कहा कि बरेली महानगर में बढ़ती ट्रैफिक और जाम तथा लोगों को ट्रैफिक नियम को लेकर जागरूक किया गया। इस दौरान बिना हेलमेट के वाहन चला रहे लोगों को रोककर उन्हे हेलमेट के फायदों के बारे में बताया गया तथा लोगों को हेलमेट लगाने तथा ट्रैफिक नियम का पालन करने को लेकर जागरूक किया।

खबर मे क्या क्या

kmc 20240203 193955
आरटीओ बरेली

वहीं इस दौरान आरटीओ बरेली दिनेश कुमार ने कहा कि इस समय यातायात सुरक्षा माह चल रहा है जिसको लेकर सामाजिक संस्था ने लोगों को रोक रोक कर यातायात नियमों का पालन करने के लिए कहा है साथ हो आरटीओ ने संस्था के लोगों का ये बेहतर कार्य करने के लिए धन्यवाद किया।

kmc 20240203 194006
एसपी ट्रैफिक बरेली

वही एसपी ट्रैफिक ने कहा कि सामाजिक संस्था ने सड़क सुरक्षा माह में ये एक बहुत ही उत्कृष्ठ कार्य किया है लोगों को रोक रोक कर यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रोत्साहित किया है। उन्होंने भी सामाजिक संस्था के इस कार्य को देखकर संस्था को धन्यवाद किया।

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!