BareillyCrimeLatestUttar Pradesh
कोर्ट मैरिज के 6 माह बाद पत्नी को घर से निकाला
बरेली : थाना बारादरी क्षेत्र के हरुनगला निवासी ललिता पुत्री पप्पू ने जिला बदायूं के गांव पस्साई के रहने बाले सचिन पुत्र स्वर्गीय राजभान के साथ कोर्ट मैरिज की थी। कोर्ट मैरिज के बाद से माता-पिता नाराज थे , कोर्ट मैरिज को 6 महीने हो गए । अब आरोप है कि दान दहेज़ की मांग को लेकर ललिता को घर से निकाल दिया।
ललिता का कहना है कि कोर्ट मैरिज के 4 महीने तक तो सब कुछ ठीकठाक चल रहा था। उसके वाद से उसका पति को अपने घरवालों के उतार चढ़ाव में आकर मारने-पीटने लगा तथा को जान से मारने की नियत से गला भी दबा दिया।उसका कहना है कि वो बड़ी मुश्किल से उसकी पकड़ से छूट पायी। आरोप है उसका जेठ जितेन्द्र जो शराबी किस्म का व्यक्ति है वो शराब पीकर गन्दी-गन्दी गलियां देता है।
उसने बताया कि उसकी ननद सिद्धार्थ नगर बरेली रहती हैं कहती है कि तुझे छुडवाकर ही दम लूंगी चाहे कुछ भी हो जायें। ललिता का कहना है कि उसके ससुरालीजन कहते हैं कि अगर हम लोगों की मर्जी से शादी करते तो बहुत दान दहेज मिलता , न जाने कहां से कुलक्षणी घर में आ गयी, अगर तुझे यहां रहना है तो दान दहेज अपने बाप से लेकर आ तभी ही इस घर में रह सकती है ,अपनी शक्ल हमें दुबारा मत दिखाना तुझे कोर्ट कचहरी कराना है, कर ले हमारा कुछ भी नहीं बिगाड़ पायेगी। पीड़ित महिला ने एसएसपी ऑफिस पहुंचकर सख्त कार्यवाही की मांग की है।