BareillyLatestSocial ViralUttar Pradesh

नगर निगम की टीम ने बिहारीपुर कसगरान में पकडे दर्जनों बन्दर

शहर में बंदरों के आतंक से परेशान लोगों को निजात दिलाने के लिए नगर निगम की टीम ने बिहारीपुर के कसगरान ढलाव बाली मठिया के पास से दर्जनों बंदरों को पकड़ा।

बरेली : शहर में बंदरों के आतंक से परेशान लोगों को निजात दिलाने के लिए नगर निगम की टीम ने बिहारीपुर के कसगरान ढलाव बाली मठिया के पास से दर्जनों बंदरों को पकड़ा।

P IMG 20240118 WA0040

खबर मे क्या क्या

वार्ड 44 के बीजेपी पार्षद नीरज वैश्य ने बताया काफी दिनों से बिहारीपुर क्षेत्र के मोहल्ला कसगरान , मलूकपुर से जनता की शिकायत आ रही थी। बंदरों का आतंक बढ़ता जा रहा था। क्षेत्रवासी परेशान थे जिसको लेकर नगर निगम से बंदर पकड़ने की शिकायत की गई थी। नगर निगम ने ठेकेदार चांद जावेद कुरैशी की टीम को लगाया गया बिहारीपुर कसगरान ढलाव बाली मठिया के पास लगभग 45 बंदर पकड़े।

P IMG 20240118 WA0039

ठेकेदार चांद जावेद कुरैशी ने बताया कि हमारी टीम मथुरा की है। उन्हें नगर निगम द्वारा बंदर पकड़ने का ठेका मिला हुआ है। वृहस्पतिवार को हमें नगर निगम के द्वारा बिहारीपुर क्षेत्र के मोहल्ला कसगरान , मलूकपुर में बन्दर पकड़ने का आदेश मिला है। कसगरान ढलाव बाली मठिया के पास से लगभग 45 बंदर पकड़े हैं।बताया जा रहा है की यहां की जनता लगातार शिकायत कर रही थी। बंदरों से के आतंक से बहुत परेशान थी। कुछ बंदर रह गए हैं उनको भी पकड़ लिया जाएगा।

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!