नगर निगम की टीम ने बिहारीपुर कसगरान में पकडे दर्जनों बन्दर
शहर में बंदरों के आतंक से परेशान लोगों को निजात दिलाने के लिए नगर निगम की टीम ने बिहारीपुर के कसगरान ढलाव बाली मठिया के पास से दर्जनों बंदरों को पकड़ा।
बरेली : शहर में बंदरों के आतंक से परेशान लोगों को निजात दिलाने के लिए नगर निगम की टीम ने बिहारीपुर के कसगरान ढलाव बाली मठिया के पास से दर्जनों बंदरों को पकड़ा।
वार्ड 44 के बीजेपी पार्षद नीरज वैश्य ने बताया काफी दिनों से बिहारीपुर क्षेत्र के मोहल्ला कसगरान , मलूकपुर से जनता की शिकायत आ रही थी। बंदरों का आतंक बढ़ता जा रहा था। क्षेत्रवासी परेशान थे जिसको लेकर नगर निगम से बंदर पकड़ने की शिकायत की गई थी। नगर निगम ने ठेकेदार चांद जावेद कुरैशी की टीम को लगाया गया बिहारीपुर कसगरान ढलाव बाली मठिया के पास लगभग 45 बंदर पकड़े।
ठेकेदार चांद जावेद कुरैशी ने बताया कि हमारी टीम मथुरा की है। उन्हें नगर निगम द्वारा बंदर पकड़ने का ठेका मिला हुआ है। वृहस्पतिवार को हमें नगर निगम के द्वारा बिहारीपुर क्षेत्र के मोहल्ला कसगरान , मलूकपुर में बन्दर पकड़ने का आदेश मिला है। कसगरान ढलाव बाली मठिया के पास से लगभग 45 बंदर पकड़े हैं।बताया जा रहा है की यहां की जनता लगातार शिकायत कर रही थी। बंदरों से के आतंक से बहुत परेशान थी। कुछ बंदर रह गए हैं उनको भी पकड़ लिया जाएगा।