BareillyLatestReligionUttar Pradesh

एडीजी ने किया उत्तरायणी मेले का उद्घाटन

बरेली : बरेली में 28वें उत्तरायणी मेले का उद्घाटन एडीजी पुलिस पीसी मीणा द्वारा किया गया तथा मेयर डॉक्टर उमेश गौतम ने उत्तरायणी मेले की एक झलक यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यात्रा कोतवाली अम्बेडकर पार्क से शुरू होकर पटेल चौक , चौकी चौराह , प्रभा टाकीज , गांधी उद्धान होते हुए मेरा ग्रांउड पहुची।यात्रा में पर्वतीय छठाएं देखकर बरेली की जनता मंत्रमुग्ध हो गई ,एडीजी पुलिस ने दीप प्रज्वलित कर मेले का शुभारंभ किया।

P IMG 20240113 WA0067

खबर मे क्या क्या

इस अवसर पर मनोज पांडे रमेश शर्मा मुकुल भट्ट आदि उपस्थित थे दीप प्रज्वलित करने के साथ ही संस्कृत सांगवेद महाविद्यालय के बच्चों द्वारा सरस्वती वंदना की गई।एक स्माइल का भी विमोचन आयकर आयुक्त ज्योतिषना देवी द्वारा किया गया। इस अवसर पर संपादक डॉ नवीन उप्रेती ,प्रकाश पाठक, चंदन सिंह नेगी ,सुरेंद्र सिंह भी उपस्थित रहे।

P IMG 20240113 WA0069

मंच का संचालन युवा बाल साहित्यकार ललित शौर्य द्वारा किया गया।उत्तरायणी मेले के प्रथम दिन सायंकालीन सत्र का शुभारंभ भाजपा राज ब्रिज प्रांत के अध्यक्ष दुर्ग विजय सिंह शाक्य द्वारा किया गया।मेले के प्रथम दिन स्टालों पर जबरदस्त भीड़ देखी गई और बरेली क्लब मैदान में पर्वतीय छटा का लोगों ने आनंद लिया।

P IMG 20240113 WA0073

सुप्रसिद्ध लोक गायिका हेमा ध्यानी ने भी लोगों को अपनी मधुर आवाज से नाचने पर मजबूर कर दिया, कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए रमेश चंद्र शर्मा, मुकुल भट्ट ,डीडी बेलवाल ,आनंद सिंह भंडारी, दिनेश रौथाना आदि का सहयोग रहा।

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!