सपा महिला सभा द्वारा गैंगरेप के आरोपियों के घर पर बुल्डोजर चलाने की मांग
बरेली : समाजवादी पार्टी महिला सभा की जिलाध्यक्ष शांति सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं के साथ गैंगरेप के आरोपियों पर कार्रवाई की मांग करते हुए जिलाधिकारी कार्यालय में महामहिम राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी को सौंपा।
महिला सभा की जिलाध्यक्षा शांति सिंह ने कहा की उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार आयी है, तब से प्रदेश में महिला उत्पीड़न, बलात्कार, गैंगरेप जैसी घटनायें दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है, जिसकता उदाहरण प्रदेश के वाराणसी जिला में बीएचयू की छात्रा के साथ भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा गैंगरेप की घटना को अंजाम देना है। कहा कि इस मामले में सत्ता के दबाव में जिला प्रशासन के द्वारा समय से कोई कार्यवाही नहीं की गई ,जिसका विरोध बीएचयू के छात्र और छात्राओं के द्वारा किया गया, जिसका प्रशासन के द्वारा अपराधियों के ऊपर मुकदमा न लिखकर बीएचयू की छात्राओं पर मुकदमें दर्ज किये गए जोकि गलत एवं अन्यायपूर्ण है।
उन्होंने कहा कि हम समाजवादी पार्टी के लोग शासन व प्रशासन से मांग करते है कि छात्राओं पर दर्ज किये गये मुकदमे वापस लिए जायें तथा अपराधियों पर कठोर कार्यवाही की जाये तथा उनके घरों पर भी भाजपा सरकार द्वारा बुलडोजर चलाये जायें।
ज्ञापन देने बालो में जैनब फातिमा , गुड़िया गंगवार , शैलजा गंगवार , राजेश्वरी , सीमा पेटल , निशा आदि महिलाये मौजूद रहीं।