BareillyCrimeLatestUttar Pradesh

20 लाख की रंगदारी तथा कूटरचित दस्तावेज बनाने वाले वकील ओमकार समेत 9 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

बरेली : इज्जतनगर थाना क्षेत्र के पीरबहोड़ा निवासी व्यक्ति ने थाना इज्जतनगर में कूटरचित दस्तावेज तैयार करने ,मारपीट करने, रंगदारी मांगने के सहित अन्य गंभीर मामले में 9 नामजद तथा 3 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है। इन लोगों ने जमीन के कागजातों में हेराफेरी कर फर्जी बैनामा करा कर जमीन को हड़पने का प्रयास किया तथा जमीन के असली मालिक के साथ मारपीट,गाली गलौज की तथा 20 लाख रुपए की रंगदारी मांगी। इसी को लेकर थाना इज्जतनगर में पीड़ित ने मुकदमा लिखाया है।

पीरबहोड़ा निवासी हसनैन रजा खां पुत्र मोहम्मद गौस ने बताया कि उन्होंने 18 अप्रैल 2022 को खंडेलवाल नगर पीलीभीत बायपास पर जनकल्याण सहकारी आवास समिति लिमिटेड के सचिव सुरेंद्र कुमार व अन्य से रजिस्टर्ड बनाने के जरिए खरीदा था। जमीन को खरीदने के बाद उसमें बाउंड्रीवॉल तथा भराव डलवा कर हसनैन रजा ने उसे छोड़ दिया।हसनैन रजा ने बताया कि उन्होंने प्लांट 16 लाख 69 हजार रुपए में खरीदा था। बताया कि जब वह 4 सितंबर 2023 को अपना मकान बनाने पहुंचे तो विनोद कुमार पुत्र सियाराम ग्राम मोनेरा थाना भोजीपुरा,मान सिंह पुत्र पुरनी, उमाशंकर, राजेश व रामसेवक पुत्र मानसिंह निवासी छोटी बिहार थाना इज्जतनगर , ओमकार सिंह पुत्र इन्दपाल सिंह निवासी ग्राम हमीरपुर थाना देवरनिया, मुरारी लाल पुत्र नत्थू लाल, राहुल सक्सेना पुत्र राजेन्द्र सक्सेना निवासी कैलाशपुरम डेलापीर प्रेमपाल मौर्य पुत्र सोहन लाल मौर्य जनकल्याण सहकारी आवास समिति थाना इज्जतनगर व तीन अज्ञात लोग आए और गाली गलौज करने लगे, और कहा कि यह प्लाट हमारा है।

जब हसनैन रजा ने कहा कि यह प्लांट मेरा है, मैंने इसे खरीदा है , तो यह सभी दबंग मारपीट पर आमादा हो गए बताया कि उनके पास इसका बैनामा है। इसपर हसनैन को दबंगों ने गिरा लिया और उसके मुंह में तमंचे की नाल ठूंस दी। हसनैन रजा से 20 लाख रुपए की रंगदारी मांगने लगे और कहने लगे अगर 20 लाख रुपए नहीं देगा तो इस जमीन को नहीं बनने देंगे। बाद में पता चला कि दबंगों ने एक फर्जी बैनामा करा रखा है और उसी के दम पर यह जमीन हड़पना चाहते हैं। छानबीन करने पर पता चला कि दबंगों द्वारा दिखाया जाने वाला बैनामा फर्जी निकला और इसी मामले में थाना इज्जतनगर में 9 नामजद और 3 अज्ञात के खिलाफ धारा 420,467,468,471,323,504,386,427 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया

है।

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!