BareillyLatestSocial ViralUttar Pradesh

कोटेदार बोले लाभांस वृद्धि नहीं हुई तो होगी अनिश्चित कालीन हड़ताल 

बरेली : उत्तर प्रदेश सस्ता गल्ला विक्रेता परिषद की बरेली इकाई के कार्यकर्ताओं ने उत्तर प्रदेश के कोटेदारों की लाभांस वृद्धि की मांग को लेकर प्रदेश अध्यक्ष अंशुल उपाध्यक्ष के नेतृत्व में बरेली कलेक्ट्रेट पहुंचकर मुख्यमंत्री को संबोधित जिला अधिकारी को ज्ञापन दिया है और मांगे ना मानने पर अनिश्चित कालीन हड़ताल करने का ऐलान किया है।

P IMG 20231219 WA0001
बरेली कलेक्ट्रेट ज्ञापन देने पहुंचे कोटेदार

सोमवार को उत्तर प्रदेश सस्ता गल्ला विक्रेता परिषद के पदाधिकारियों के साथ कोटेदार बरेली कलेक्ट्रेट पहुंचे और उन्होंने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन देते हुए मीडिया को बताया कि उत्तर प्रदेश में 90 रुपए का लाभांश दिया जाता है जबकि हरियाणा में कोटेदारों को 200 रुपए प्रति कुंतल, गोवा में 200 रुपए ,दिल्ली में 200 रुपए ,महाराष्ट्र में 250 रुपए उत्तराखंड में 180 रुपए तथा राजस्थान में 20,000 रुपए मानदेय दिया जाता है। कोटेदारों का कहना है कि आगामी 1 जनवरी तक हमारी लाभांस वृद्धि की मांग को नहीं माना गया तो वितरण वहिष्कार करते हुए अनिश्चित कालीन हड़ताल करेंगे ।

मां ने बुलेट खरीद कर नहीं दी तो कर दी हत्या

ज्ञापन के दौरान राजेश , नारायण लाल , अंकित , भुपेन्द्र , हीरालाल दिवाकर , सोमपाल , सुमित सैनी , हसीन मियां , हरीश कुमार गुप्ता , रजिया , नजाकत खा , संजय कुमार आदि मौजूद रहे।

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!