2 अफीम तस्कर गिरफ्तार,1 किलो 550 ग्राम अफीम बरामद
बरेली : (ANTF) एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स की बरेली यूनिट ने दो सक्रिय तस्करों को गिरफ्तार किया है जिनके पास से 1 किलो 550 ग्राम अफीम बरामद हुई है। बरामद अफीम की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगभग 30 लाख रुपए आंकी जा रही है।
एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स के मुख्यालय लखनऊ से सभी यूनिटों को 15 दिवसीय सघन अभियान चलाकर तस्करों को गिरफ्तार करने के आदेश दिए गए हैं।इसी क्रम में (ANTF)एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स की बरेली यूनिट को मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि अलीगंज थाना क्षेत्र के ग्राम गैनी के निकट उपाध्याय ढाबा के पास दो तस्कर खड़े हुए हैं। बरेली की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स की टीम ने रात्रि 10:20 पर दोनों सदस्यों को पकड़कर जब तलाशी ली तो उनके पास से 1 किलो 550 ग्राम अफीम बरामद हुई, जिसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में 30 लाख रुपए कीमत आंकी जा रही है।
अफीम बरामद होने के बाद दोनों तस्करों को थाना अलीगंज लाया गया , पूछताछ के दौरान तस्करों ने बताया कि वह इस अफीम को झारखंड से सस्ती कीमत में खरीद कर लाते हैं और यहां पर अच्छे दामों में बेंच देते हैं। गिरफ्तार दोनों तस्करों ने अपना नाम अंकित उर्फ भोले पुत्र राजबहादुर और आकाश उर्फ लालू पुत्र रामेन्द्र सिंह निवासी पिपरिया थाना सिरौली जनपद बरेली बताया। दोनों तस्करों के खिलाफ थाना अलीगंज में एनडीपीएस एक्ट की धारा 41 (2) के तहत मुकदमा पंजीकृत कर उन्हें जेल भेज दिया गया है।