हज़रत बशीर मियाँ के विसाली कुल में अकीदतमंदों ने मांगी दुआएं
बरेली : गुलाब नगर स्थित दरगाह बशीरी पर उर्स के दूसरे दिन की शुरुआत बाद नमाज़ ए फ़ज़र कुरआन ए पाक की तिलावत से हुई। उर्स कमेटी के ताज़ीम मियां बशीरी ने बताया कि अलग-अलग मोहल्लों से चादरपोशी के जुलूस मज़ार शरीफ़ हाज़री देने के लिये हाज़िर हुए।इसी कड़ी में मोहल्ला भूड़ से कददीमी चादरपोशी का जुलूस शब्बीर मियां के बेटे मोहम्मद सकलैन पहुँचे, दरगाह पर पहुँचने के बाद जुलूस में शामिल अकीदतमंदों ने चादरपोशी व गुलपोशी की रस्म अदा कर खुसूसी दुआएं माँगी,।इसी तरह चादरपोशी गुलपोशी का सिलसिला चलता रहा। बाद नमाज़े इशा महफ़िल की शुरुआत हुई, नातो मनकबत का नज़राना पेश किया गया। दरगाह के मौलाना मुक़ीम मियाँ बशीरी ने हज़रत मोहम्मद बशीर मियाँ रहमतुल्लाह अलेह की शख्सियत को बयाँ किया। रात 9 बजकर 15 मिनट पर विसाली कुल शरीफ़ की रस्म अदा की गई। खुसूसी दुआ में जो बेटियां शादी के लायक हो चुकी हैं,उनको अच्छे रिश्ते हो और शादियों में आसानी हो, मुल्क व आवाम की तरक़्क़ी,खुशहाली, क़ामयाबी,सलामती के साथ साथ बीमारों की शिफ़ा और बेरोजगारों को रोज़गार के लिये बुज़ुर्गों के वसीले से अल्लाह पाक से खुसूसी दुआएं माँगी गई।अकीदतमंदों को तबर्रूक बाँटा गया।
उर्स के व्यवस्था प्रभारी अहमद उल्लाह वारसी ने बताया कि मंगलवार को बाद नमाज़े असर शाम 4 बजकर 30 मिनट पर हज़रत मोहम्मद बशीर मियाँ रहमतुल्लाह अलेह के अहम कुल शरीफ़ की रस्म अदा की जाएगी। सुबह से ही चादरपोशी व गुलपोशी के जुलूस का सिलसिला चलता रहेगा।
जनसेवा टीम के अध्यक्ष पम्मी खान वारसी ने कहा कि मंगलवार को सुबह से शाम तक दरगाह बशीर मियाँ पर दूरदराज से अक़ीदतमन्दो की आमद का दौर चलेगा।अकीदतमंदों की सहूलियत के लिये नगर निगम से आसपास की गलियों में साफ़ सफाई की व्यवस्था दुरुस्त रखने की मांग की।
उर्स की महफ़िल में जनसेवा टीम के अध्यक्ष पम्मी खान वारसी,सय्यद शकील अली,ताज़ीम मियाँ बशीरी,मौलाना मुक़ीम मियाँ बशीरी,अहमद उल्लाह वारसी,पम्मी वारसी,अबरार हुसैन,कलीम मियाँ बशीरी,अतहर वारसी,दानिश हुसैन,आसिफ हुसैन वारसी,इक़बाल सकलैनी बशीरी,निसार अहमद,अब्दुल अज़ीज़,जावेद,फ़ाज़िल खान,अहसन मियाँ,ज़मीन मियाँ,कैफ मियाँ,सलमान बशीरी,सुब्हान बशीरी,राजू बशीरी,फईम बशीरी,तौकीर बशीरी,इम्तेयाज़ बशीरी,वसीम बशीरी,काशिफ़ आदि अक़ीदतमंद शामिल रहे।