AccidentBareillyLatestUttar Pradesh
बहेड़ी के स्वदेशी इंटरप्राइजेज में लगी आग , लाखों का सामान जलकर हुआ खाक

बरेली : बरेली के बहेड़ी में इलेक्ट्रॉनिक के शोरूम में भीषण आग लग गई , जिसमें रखा सामान जलकर खाक हो गया। शोरूम में रखे लाखों के सामान के जलने की बात कही जा रही है।
खबर मे क्या क्या
बहेड़ी तहसील के कोतवाली थाना क्षेत्र के पुराने रोडवेज के निकट स्थित स्वदेशी इंटरप्राइजेज जिसमें इलेक्ट्रॉनिक का सामान जैसे फ्रिज ,वाशिंग मशीन, टीवी ,कूलर इत्यादि रखे हुए थे उसमें रविवार को दोपहर लगभग 1:00 बजे अचानक किन्ही कारणों के आग लग गई। दुकान में रखा लाखों का सामान जलकर खाक हो गया। मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने आग बुझाने का भरकस प्रयास किया परन्तु आग पर काबू नहीं पाया गया। सूचना पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी पहुंची, मगर एक गाड़ी के बाद अन्य फायर ब्रिगेड की गाड़ियों का इंतजार करना पड़ा,जब तक आग की वजह से दुकान में रखा सामान खाक हो गया।