भाजपा सांसद, विधायक और मेयर ने फूंका कांग्रेस का पुतला
बरेली : कांग्रेस के बड़े नेता और राज्यसभा सांसद धीरज साहू के कई ठिकानों पर जारी रेड में अब तक दो सौ करोड़ रुपये की रकम बरामद हुई है। इस मामले में शनिवार को भाजपा सांसद संतोष गंगवार, मेयर डॉ. उमेश गौतम, विधायक संजीव अग्रवाल और डॉ. डीसी वर्मा समेत वरिष्ठ नेताओं ने कांग्रेस का पुतला फूंका।
सांसद ने कहा कि कांग्रेस ने आजादी के बाद से अब तक जो भी कुछ किया है उसके प्रमाण धीरे-धीरे आ रहे हैं। कांग्रेस के बड़े नेता और राज्यसभा सांसद धीरज साहू के खिलाफ निशाना साधते हुए संतोष गंगवार ने कहा कि हमारी पार्टी देश वासियों को सही दिशा की ओर ले जाने का काम कर रही है। जिस ढंग से देश के धन का दुरूपयोग हुआ है , उसके प्रमाण धीरे धीरे आ रहे है। उसी का स्वरूप है कि एक कांग्रेसी नेता के घर पर करोड़ों रुपये के अधिक रुपये मिले है। इन सब बातों को उजागर भी करना चाहते है यह समझाना भी चाहते है कि देश को चलाने के लिए किस प्रकार की व्यवस्था हम लोग करें।
कांग्रेस के नेता आजादी के 70 साल के बाद भी ऐसे ही कामों में सक्रिय हैं, हम सब इस बात को ध्यान भी दिलाना चाहते है। किस प्रकार से देश के धन का दुरुपयोग हो रहा है। हमारा मानना भी यही है आजादी के बाद से अब तक जो भी कुछ किया है उसके प्रमाण धीरे-धीरे आ रहे है। शनिवार सुबह भाजपा नेताओं ने कचहरी तिराहे पर कांग्रेस का पुतला फूंका। इस दौरान गुलशन आनंद, डॉ. प्रमेंद्र माहेश्वरी समेत तमाम वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।