BareillyCrimeLatestUttar Pradesh

2 किलो 650 ग्राम अफीम के साथ तस्कर गिरफ्तार

बरेली । बरेली के थाना शाही क्षेत्र में पुलिस ने रात्रि में एक तस्कर को गिरफ्तार किया जिसके पास से 2 किलो 650 ग्राम अफीम बरामद हुई है। पुलिस ने मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले तस्कर के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/18 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर उसे जेल भेज दिया है।

थाना शाही क्षेत्र के खरसैनी गांव के निकट रसूलिया की पुलिया के पास रात्रि अगस्त के दौरान थाना पुलिस ने एक व्यक्ति को मुखबिर की सूचना पर पड़कर जब तलाशी ली तो उसके पास से 2 किलो 650 ग्राम अफीम बरामद हुई। गिरफ्तार अभियुक्त ने अपना नाम नन्हे पुत्र रामस्वरूप निवासी खरसैनी बताया थाना शाही पुलिस ने तस्कर नन्हे के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/18 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर उसे न्यायालय में पेश किया , जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!