BareillyLatestSocial ViralUttar Pradesh

ईसाई समाज ने कब्रिस्तान की मांग की,सरदार गुरप्रीत सिंह ने उठाई आवाज

रिपोर्ट : चांद अल्वी

बरेली : बरेली में ईसाई समाज ने पिछले दिनों अल्पसंख्यक आयोग भारत सरकार के समक्ष बरेली में नया कब्रिस्तान उपलब्ध कराने की मांग की थी और अल्पसंख्यक आयोग भारत सरकार के अध्यक्ष इकबाल सिंह लालपुरा के बरेली दौरे पर ईसाई समाज के जनप्रतिनिधियों ने लालपुरा को नए कब्रिस्तान उपलब्ध कराने के लिए एक ज्ञापन भी दिया था जिसका संज्ञान लेते हुए अल्पसंख्यक आयोग ने बरेली जिला अधिकारी को जांच के आदेश दिये इसके संबंध में एक प्रति प्रदेश सलाहकार अल्पसंख्यक आयोग एवं भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के क्षेत्रीय अध्यक्ष सरदार गुरप्रीत सिंह को भी दी गई थी।

IMG 20231118 WA0039

सरदार गुरप्रीत सिंह ने इसकी पैरवी करते हुए ईसाई समाज से वार्ता की और प्रशासन स्तर पर उच्च अधिकारियों से भी वार्ता की और ईसाइयों के लिए नया कब्रिस्तान उपलब्ध कराने की मांग की। ईसाइयों से मीटिंग करने के बाद तीन स्थानों पर कब्रिस्तान के लिए मांग की गई, जिसमें नैनीताल रोड पर विलवा और आसपास के क्षेत्र में , बदायूं रोड पर और शाहजहांपुर रोड पर नरियावल के आसपास क्षेत्र में नया कब्रिस्तान बनाने की मांग रखी गई। इसी के साथ ईसाई समाज ने तहसील स्तर और ग्रामीण क्षेत्र में जो मौजूदा कब्रिस्तान है उनको कब्जा मुक्त करने की भी मांग की है ।

ईसाई समाज की इस बैठक में सरदार गुरप्रीत के साथ बिशप विलियम सैमुअल फादर हेराल्ड डी चुना, रेव्ह. जलाल मैसी, पास्टर विशाल सैमुअल, अरशद पठान अन्य लोग मौजूद रहे।

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!