BareillyLatestReligionUttar Pradesh

भारतीय तैलिक साहू राठौर समाज ने निकाली रथ यात्रा

बरेली । भारतीय तैलिक साहू राठौर महासभा उत्तर प्रदेश के संयोजन में भगवान जगन्नाथ स्वामी भक्त शिरोमणि मां कर्मादेवी रथ यात्रा साहू राठौर जन जागृत अधिकार यात्रा 11 बजे से इम्पीरियल बारात घर से हवाई अड्डा के सामने पीलीभीत रोड से प्रारंभ हुई। यह यात्रा छोटी विहार, वीरपाल के निवास स्थान कोपल अस्प्ताल से बनखंडी नाथ से सैटेलाइट, शाहमतगंज चौराहे से होते हुए मानसिक चिकित्सालय , आनन्द आश्रम वाली गली में विधायक संजीव अग्रवाल के घर के सामने से होते हुए गाँधी उद्यान, से चौकी चौराहे, पटेल चौक, नगर निगम, कालीबाडी, से शाहमतगंज चौराहे के पुल से होते हुऐ ईंट पजाये चौराहे से प्रेमनगर थाने, धर्मकांटे से भगवत सरन गंगवार के घर के सामने होते हुए भारत सेवा ट्रस्ट, कोल्हाडापीर पेट्रोल पम्प से जीआरएम , मनोहर भूषण इंटर कालेज से किला छावनी, स्वालेनगर, मथुरापुर होते हुए रामपुर को चली गई।इस रथ यात्रा का स्वागत छोटी विहार , आंनद आश्रम , हिन्द टाकीज , किला छावनी आदि स्थानों पर हुआ।

IMG 20231015 WA0040

आंनद साहू ने बताया यह यात्रा बीते पांच सितम्बर से उत्तर प्रदेश में चल रही है। साहू राठौर समाज के लोगों ने इस रथ यात्रा का जगह जगह स्वागत किया , रथ यात्रा के प्रदेश संयोजक जगदीश प्रसाद साहू ने बताया यह हमारी रथ यात्रा 5 सितंबर से प्रारम्भ हुई है रथ यात्रा का उद्देश्य है कि उत्तर प्रदेश में 403 विधानसभा सीटे हैं। हमारे समाज को भारतीय जनता पार्टी ने और समाजवादी पार्टी ने एक भी सीट नही दी थी । अब कोई भी पार्टी हो चाहे बहुजन समाज पार्टी हो भारतीय जनता पार्टी हो या समाजवादी पार्टी हो हमारे समाज को उचित सम्मान नही देंगे उनका विरोध करेंगे।

आगामी 2024 में लोकसभा चुनाव है कोई भी पार्टी हो अब साहू राठौर समाज जाग रहा है ,अपना हक मांग रहा है। जिसकी जितनी भागीदारी उसकी उतनी हिस्सेदारी समाज को कही संगठन में जगह नही देते है पूरे उत्तर प्रदेश में देख लीजिए। भारतीय जनता पार्टी में हमारे समाज का कोई जिला अध्यक्ष नही है,कोई क्षेत्रिय पदाधिकारी नही है। 2024 में अब कोई भी पार्टी हो खुलकर विरोध करेंगे

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!