BareillyCrimeLatestUttar Pradesh

नौकरी के नाम पर ठगी करने वाले को गिरफ्तार कर भेजा जेल, सरगना हुए फरार

बरेली । नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले 2 अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।पुलिस ने दोनों अभियुक्तों को मुकदमा लिखकर जेल भेज दिया है।

IMG 20230921 WA0008

वादी सुरेन्द्र कुमार प्रजापति पुत्र सोहन लाल निवासी मोहल्ला मणिनाथ, सुभाषनगर की तहरीर पर थाना कोतवाली बरेली में पंजीकृत मुकदमा धारा 66D आई टी एक्ट के आधार पर अभियुक्त पुष्पेन्द्र पुत्र भगवान दास निवासी नकडरु, पचियाली, कासगंज को गिरफ्तार कर पूंछतांछ की गई तो उसकी निशानदेही पर करगैना सुभाषनगर स्थित स्वास्तिक हास्पिटल के पास बजाज फिनसर्व कार्यालय से कुल 17 अदद मोबाइल जिसमें 11 कीपैड व 6 टच स्क्रीन व 2 लैपटाप डेल कम्पनी व 1 टैबलेट लिनोवा कम्पनी व कुल 59 सिम अलग अलग कम्पनी के व एक मोहर HDFC बैंक रंग नीला व कुल 6 डेबिट कार्ड अलग अलग बैंक के व 8 HDFC बैंक मोहर लगे फार्म व 11 फार्म HDFC बैंक खाली बरामद हुए।वर्क इण्डिया वेबसाईट पर एक आईडी 6398111476 खरीद रखी है इससे लोगो का डॉटा अथवा रिज्यूम प्राप्त कर इन लोगों को जॉब का आफर देकर फाईल चार्ज व नौकरी के नाम पर क्यू आर कोड व अन्य माध्यमों से अलग अलग खातों में रुपया प्राप्त कर ठगी कर फर्जी बैंको की मोहर लगाकर कूटरचित दस्तावेज तैयार कर धोखाधडी कर पैसा प्राप्त करते है।

मां ने बुलेट खरीद कर नहीं दी तो कर दी हत्या

दायर मुकदमे में बरामदगी के आधार पर धारा 420/467/468/471 आईपीसी की बढ़ोत्तरी कर गिरफ्तारशुदा अभियुक्त पुष्पेन्द्र को जेल भेजा जा रहा है जबकि सरगना टिंकू मौर्य उर्फ हेमपाल उर्फ विनयपाल पुत्र वीरेन्द्रपाल निवासी डोलापुर जिला बदायूं हाल पता हाल निवासी ग्रेटर ग्रीन पार्क मकान नंबर 197 सोब्ती स्कूल के पास थाना बारादरी, व अंशुल उर्फ प्रियांशु पुत्र कप्तान सिंह निवासी दारापुर थाना कायमगंज जिला फर्रुखाबाद हाल निवासी ग्रेटर ग्रीन पार्क मकान नंबर 177/5 सोब्ती स्कूल के पास थाना बारादरी फरार हो गए। पुलिस फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास कर रही है।

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!