AccidentBareillyLatestUttar Pradesh

टेंपो पलटने से प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाध्यापिका समेत कई लोग हुए घायल

रिपोर्ट - मुदित प्रताप सिंह

बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। रोडवेज की साइड लगने से टेंपो पलटने गया और कई लोग घायल हो गए । जानकारी के अनुसार राधा कृष्ण मंदिर के सामने लगभग 3 बजे के करीब बरेली की तरफ जा रहे टेंपो में रोडवेज बस चालक ने टक्कर मार दी, जिससे टेंपो डिवाइडर पर चढ़कर पलट गया। टेंपो पलटने से प्राथमिक विद्यालय उनासी की प्रधानाध्यापिका डॉक्टर ज्योति कुमारी और औंध प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाध्यापिका स्कूल हेड अंजलि टंडन और शिक्षिका मीनू सैनी और उनकी बेटी समेत कई लोग घायल हो गए।

जानकारी के अनुसार मॉडल प्राथमिक विद्यालय उनासी की प्रधानाध्यापिका डॉक्टर ज्योति कुमारी और औंध प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाध्यापिका स्कूल हेड अंजलि टंडन एवं शिक्षिका मीनू सैनी स्कूल में पढ़ाने के बाद स्कूल बंद कर अपने घर टेंपू से बरेली वापस जा रहीं थीं , तभी रास्ते में राधा कृष्ण मंदिर के सामने अचानक आई रोडवेज ने टेंपो में साइड मार दी। जिससे टेंपो अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़कर पलट गया। जिससे टेंपो में बैठी प्रधानाध्यापिका समेत कई लोग घायल हो गए। राहगीरों की मदद से टेंपो को सीधा कर सभी को बाहर निकाला गया उसके बाद गंभीर रूप से घायल लोगों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया।

खबर मे क्या क्या

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!