भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक(Bhartiya Kisan Union apolitical) ने 3 सूत्रीय मांगों को लेकर दिया ज्ञापन
बरेली । भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक (Bhartiya Kisan Union apolitical) के जिला महासचिव हरवीर सिंह के नेतृत्व में तीन सूत्रीय मांगों को लेकर आज जिलाधिकारी बरेली को संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी मीरगंज के माध्यम से सौंपा गया।
ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई कि छुट्टा पशुओं को लेकर लगातार कई बार शासन व जिला स्तर पर शिकायत की गई मगर फिर भी कोई कार्यवाही नहीं हुई। लगातार छुट्टा आवारा पशु किसानों की फसलों को बर्बाद कर रहे हैं। इस समस्या को लेकर न तो जिला स्तर पर कोई इंतजाम किया जा रहा है न ही तहसील स्तर पर।
तिलियापुर के लोगो ने भाजपा(BJP)नेता पर लगाया अबैध बसूली का आरोप
दूसरी मांग ये है कि तहसील स्तर पर जो ग्रामीण मार्ग हैं वो पूरी तरह से क्षति ग्रस्त है। उदाहरण के तौर पर बताया जैसे सोरहा, मीरगंज वनईया से जाम नाथूपुरा मार्ग आदि।
तीसरी समस्या के लिए बताया कि जल नल योजना के अंतर्गत गावों के मार्गों को खोदकर पूरी तरह क्षत विक्षत कर दिया गया है और बताने पर कोई भी जिम्मेदार सुनने को तैयार नहीं है।
इन तीन बिंदुओं की मांगों को लेकर किसान यूनियन अराजनैतिक ने कहा है कि यदि एक सप्ताह के अंदर इन तीनों मांगों को स्वीकार कर निस्तारण नहीं किया गया तो संगठन आंदोलन करेगा और इसकी सारी जिम्मेदारी शासन और बरेली प्रशासन की होगी। इस मौके पर संगठन के तमाम कार्यकर्ता मौजूदर हे।