BareillyCrimeLatestUttar Pradesh

पूर्व ग्राम प्रधान और फौजी सहित 5 पर जालसाजी का मुकदमा दर्ज

बरेली । पूर्व ग्राम प्रधान उसकी पत्नी और उसके फौजी साले सहित पांच पर जालसाजी का मुकदमा दर्ज हुआ है। मामले में पूर्व ग्राम प्रधान को गिरफ्तार किया जा चुका है जबकि फौजी और उसका भाई तथा उसका चाचा फरार है।

हाफिजगंज थाना क्षेत्र के गांव दोहरिया जागीर निवासी आरिफ पुत्र रफीक , इरशाद पुत्र हजरे मोहम्मद उसकी पत्नी गुलशन,उसके साले रफीक और सादिक पर जालसाजी का मुकदमा दर्ज किया गया है।इन जालसाजों ने कई लोगों को ठगी का शिकार बनाया है।

दरअसल बीती 17 जुलाई को शेरगढ़ थाना क्षेत्र के गांव पिपरिया निवासी पूर्व प्रधान तेजपाल गंगवार पुत्र साधूराम ने पूर्व ग्राम प्रधान आरिफ पुत्र रफीक व इरशाद पुत्र हजरे मोहम्मद निवासी ग्राम दोहरिया थाना हाफिजगंज के खिलाफ थाना इज्जतनगर में धारा 406,323,506,506 के तहत मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने मामले में जब आरिफ को पूंछतांछ के लिए थाने बुलाया तो कई लोग थाने पहुंच गए जो आरिफ और उसके गिरोह के ठगी के शिकार थे।

उन सभी लोगों की सम्मिलित तहरीर पर थाना इज्जतनगर में आरिफ और उसकी पत्नी गुलशन दो साले शादिक और रफीक तथा इरशाद के खिलाफ थाना इज्जतनगर में धारा 420,406,467,468,471 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

दरअसल आरिफ और इरशाद नए लोगों को जमीन और मकान दिखाकर उसे अपना बताकर लोगों से मोटा बयाना ले लेते थे और जमीन के फर्जी कागजात दे दिया करते थे।इस धोखाधड़ी के काम में इन दोनो का साथ आरिफ का साला रफीक और सादिक तथा आरिफ की पत्नी गुलशन की भी अहम भूमिका होती थी।रफीक सादिक तथा गुलशन इस ठगी के काम में आरिफ और इरशाद का साथ देते थे। इन लोगों ने प्रदीप सिंह से 20 लाख रुपए,आरिफ पुत्र जाबिर निवासी फिरोजपुर थाना शाही से 15 लाख रुपए,श्यामवीर सिंह पुत्र कृष्णपाल सिंह निवासी ग्राम पहाड़पुर थाना शेरगढ़ से 4 लाख रुपए ,सत्येंद्र कुमार पुत्र अरविंद कुमार निवासी गांधीपुरम थाना इज्जतनगर से 21 लाख रुपए,तेजपाल पुत्र साधुराम से 80 लाख रुपए ठग लिए। जब ठगी के शिकार लोग ठगों से पैसों का तकाजा करते थे तो उन लोगों को इरशाद के नाम का चेक दे दिया जाता था। इन ठगों में से इरशाद नाम के ठग ने एक ही जमीन पर कई बैंकों से करोड़ों रुपए का लोन ले लिया है।

वहीं इन शातिर ठगों में से आरिफ को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और उसे जेल भेजा जा रहा है जबकि साथी ठग इरशाद ,रफीक,सादिक और गुलशन अभी फरार हैं।

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!