मुख्यमंत्री का बयान मुसलमानों को धमकी , पद पर रहते बयान निंदनीय-मौलाना तौकीर रज़ा खान
ज्ञानवापी मस्जिद सर्वे पर माननीय उच्च न्यायालय से उम्मीद ,बरेली में कावड़ यात्रा पर परंपरा से हट कर निकालने पर रोकना प्रशासन की जिम्मेदारी- मौलाना तौकीर रज़ा

बरेली। आई एम सी प्रमुख मौलाना तौकीर रज़ा खान ने कहा कि मुख्यमंत्री ने पद पर रहते हुए ज्ञानवापी मस्जिद को मस्जिद न कहने पर विवाद होगा। जो बयान दिया वह मुसलमानों को धमकी है, उन्हे इस तरह का बयान नही देना चाहिए। मौलाना ने कहा संविधान से ऊपर कोई नही मुख्यमंत्री संवैधानिक पद है ,उसका सम्मान करना चाहिए।ज्ञानवापी मस्जिद सर्वे पर मौलाना ने कहा के उच्च न्यायालय से उम्मीद है कि अच्छा निर्णय आएगा।
खबर मे क्या क्या
बरेली के जोगी नवादा में कांवड़ विवाद पर मौलाना ने कहा, नई परम्परा रोकना प्रशासन की जिम्मेदारी है। हमें पूरी उम्मीद है कि कोई नई परम्परा नही पड़ने दी जाएगी। भाजपा के एमपी, एमएलए जबरदस्ती परम्परा डलवाने का जो प्रयास कर रहे हैं।वह गलत है। अगर जबरदस्ती नई परम्परा डाली गई तो इस की जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। हम उम्मीद के साथ फैसला प्रशासन पर छोड़ते हैं,अगर फिर भी कुछ गलत होता है, निराशाजनक होगा फिर हमें देखना होगा कि आगे क्या कदम उठाए जाए।मौलाना ने कहा कि हम अमन का शांति चाहते हैं ,जबरदस्ती मुसलमानों पर डर और दवाब बना कर कोई भी काम किया जाना ठीक नही।