चंदौली में ट्रक-टैंकर की टक्कर,ड्राइवर की मौत
🔸टैंकर के ड्राइवर केबिन में लगी आग
🔸टैंकर का केबिन बना ड्राइवर की चिता
🔸टैंकर के केबिन में ही ड्राइवर जलकर खाक
चंदौली – एक सड़क हादसे में टैंकर ड्राइवर की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा उस वक्त हुआ जब टैंकर आगे चल रहे एक ट्रक के पिछले हिस्से से टकरा गया।टक्कर इतनी जोरदार थी कि टैंकर के चालक की केबिन क्षतिग्रस्त हो गई और टैंकर चालक उसी केबिन में फस गया।यही नहीं टक्कर के बाद टैंकर की ड्राइविंग केबिन में आग लग गई,जिसमें जलकर चालक की दर्दनाक मौत हो गई।
टैंकर के केबिन में आग लगने के बाद कुछ लोगों ने ड्राइवर को निकालने का प्रयास किया लेकिन उनका प्रयास सफल नहीं हो सका और जलता हुआ ट्रक ड्राइवर की चिता बन गया।
दरअसल चंदौली के नेशनल हाईवे 2 पर एक टैंकर अपने आगे चल रहे एक ट्रक के पिछले हिस्से से जा भिड़ा।टक्कर इतनी जोरदार थी कि टैंकर का चालक केबिन छतिग्रस्त हो गया और टैंकर ड्राइवर का पैर केबिन में ही फस गया।दूसरी तरफ बैठा क्लीनर तो अपनी जान बचाकर टैंकर से नीचे उतर गया,लेकिन ड्राइवर इतना भाग्यशाली नहीं था।ड्राइवर का पैर केबिन में ही फंस गया।
लोगों ने ड्राइवर को बचाने का किया प्रयास
उधर इसी वक्त टक्कर की वजह से टैंकर के ड्राइविंग केबिन में आग लग गई। टैंकर में आग लगता देख आसपास के लोग भाग कर मौके पर पहुंचे और ड्राइविंग केबिन में फंसे ड्राइवर को निकालने की कोशिश करने लगे, लेकिन तब तक आग विकराल रूप धारण कर चुकी थी और लाख प्रयास के बाद भी लोग टैंकर के ड्राइवर को केबिन से बाहर नहीं निकाल पाए और देखते ही देखते टैंकर का ड्राइवर अपने ही ड्राइविंग केबिन में जलकर खाक हो गया।
हादसे के बाद NH2 पर लगा भारी जाम
इस हादसे के बाद एनएच 2 पर लंबा जाम लग गया।सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची लेकिन तब तक सब कुछ राख में तब्दील हो चुका था।
वहीं एसपी चंदौली अमित कुमार का कहना है कि हमे सूचना मिली थी कि टैंकर की टक्कर हुई है और ड्राइवर उसी टैंकर में फंसा हुआ है,मौके पर वो और अन्य पुलिस कर्मी पहुंचे साथ ही फायर बिग्रेड की गाड़ियों ने आग को बुझाया मगर जब तक आग पर काबू पाया गया तब तक ड्राइवर की मौत हो चुकी थी।इस हादसे के बाद NH2 पर भारी जाम लग गया जिसको खुलबाया गया है
अमित कुमार,एसपी चंदौली
रिपोर्ट-पवन कुमार श्रीवास्तव,