BareillyLatestReligionUttar Pradesh

यौमे आशूरा पर निकला ताजियों का जुलूस, पुलिस रही मुस्तैद

बरेली । फतेहगंज पश्चिमी – मोहर्रम की दस तारीख को यौमे आशूरा मनाया गया तथा ताजिया जुलूस भी निकाला गया। पुलिस ने ड्रोन कैमरे से मोहर्रम जुलूस की निगरानी की।

IMG 20230729 WA0063
जुलूस निकालते मुस्लिम समाज के लोग

यहां मोहर्रम की नौ तारीख को सभी इमामवाड़ो व गलियों को सजाया जाता है, जिसको देखने के लिए रात भर भीड़ भाड़ रहती है। शनिवार मोहर्रम की दस तारीख आशूरा वाले दिन सभी ताजिये पुराना कपड़ा बाजार में एकत्रित हुए जोकि जुलूस के रूप में मुख्य मार्ग पर पहुंचे। यह जुलूस पुराने परंपरागत मार्ग से निकलता है। ताजियों में कुरतरा व ठिरिया खेतल से जुलूस निकलकर हुसैनी काफिले में शामिल हुआ।

इसको लेकर पुलिस ने भी पूरी प्रशसनिक तैयारी की है। जुलूस के लिए वैकल्पिक यातायात व्यवस्था की गई है तथा रूट चार्ट निर्धारित किए गए हैं। ग्रामीण क्षेत्रों रुकुमपुर,माधौपुर, धंतिया, इस्लामनगर, रसूला आदि के गांवों के ताजिये अपने अपने गांव से एएनए रोड करवला पहुंचे। मोहर्रम पर ताजिया जुलूस निकलते समय जगह जगह लंगर का आयोजन किया गया। अमान अंसारी, मोहम्मद फैजुल आकिब सकलैनी, असद अंसारी, आविद खां, शोहिद अंसारी सहित तमाम लोगों ने लंगर के आयोजन किए । पुलिस चौकी पर इंस्पेक्टर क्राइम अनिल कुमार चौकी प्रभारी महेंद्र प्रताप एसआई अर्जित कुमार व वीडीओ को हुसैनी कमेटी ने सम्मानित किया ।इस दौरान थाना प्रभारी मनोज कुमार चौकी प्रभारी महेंद्र प्रताप एसआई अर्जित कुमार आदि दल बल के साथ व वीडीओ आशीष पाल मुस्तैद रहे।

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!