BareillyLatestSocial ViralUttar Pradesh

आदि पुरुष मूवी पर तकरार , करणी सेना की यलगार

करणी सेना के जिला अध्यक्ष ठाकुर राहुल सिंह ने आज डीडीपुरम के सिलेक्शन पॉइंट चौराहे पर प्रदर्शन किया और फिल्म डायरेक्टर और डायलॉग लिखने वाले ओम राऊत और मनोज मुंतशिर शुक्ला के लिए अपशब्दों का प्रयोग किया। उन्होंने कई विवादित बातें कही। उन्होंने चेतावनी दी है, कि अगर फिल्म आदि पुरुष को उत्तर प्रदेश में बैन नहीं किया गया तो सिनेमाघर को आग के हवाले कर दिया जाएगा। करणी सेना इसको लेकर सड़कों पर उतरकर उग्र प्रदर्शन भी करेगी।

बरेली : एक ऐसी फिल्म जिसने पूरे देश क्या विदेश में तक बवाल मचा दिया। भारत से लेकर नेपाल तक इस फिल्म का विरोध किया जा रहा है। आज करणी सेना ने भी डीडीपुरम के सलेक्शन प्वाइंट चौराहे पर सनातन का अपमान बताकर करणी सेना आदि पुरुष मूवी के डायरेक्टर व लेखक ओम राउत , तथा फिल्म के डायलॉग लिखने वाले मनोज मुंतशिर शुक्ला के फोटो पर जूते चप्पल मारकर उनका पुतला जलाकर प्रदर्शन किया। और अपशब्दों का भी प्रयोग करते हुए उत्तर प्रदेश सरकार से तत्काल उत्तर प्रदेश में मूवी को बैन करने की मांग की।

IMG 20230621 184328 1 scaled
सलेक्शन प्वाइंट चौराहे पर प्रदर्शन करते करणी सेना के कार्यकर्ता

दरअसल इस मूवी को लिखने वाले ओम राउत का कहना है कि वो भगवान श्री राम के बहुत बड़े भक्त हैं। वहीं मनोज मुंतशिर शुक्ला भी हमेशा सनातन की बात कहते है। वहीं इस फिल्म में डायलॉग लिखने वाले मनोज मुंतशिर शुक्ला ने घटिया शब्दों का प्रयोग करते हुए डायलॉग को लिखा है। इस फिल्म की स्टोरी लिखने वाले ओम राउत ने दिखाया है जिस बख्त सीता का हरण रावण ने किया दिखाया कि उस बख्त श्री राम और लक्ष्मण मौजूद थे।

इसी को लेकर करणी सेवा ने सिलेक्शन पॉइंट चौराहे पर पहुंचकर प्रदर्शन किया और और फिल्म के डायलॉग लिखने वाले मनोज मुंतशिर शुक्ला व फिल्म के लेखक ओम राउत के फोटो पर जूते मारने के बाद उनका पुतला जलाया। इस दौरान करणी सेना के जिला अध्यक्ष ठाकुर राहुल सिंह ने कुछ विवादित शब्दों का भी इस्तेमाल किया , जिसमें ओम राउत और मनोज मुंतशिर शुक्ला को गालियां दी। साथ ही उन्होंने कहा कि रावण का जो किरदार दिखाया है वह बिल्कुल मुस्लिम वेशभूषा में है। जैसी दाढ़ी एक मुसलमान की होती है उसी तरह की दाढ़ी को फिल्म में दिखाया गया है। उन्होंने कहा कि यह सरासर सनातन धर्म का अपमान है । मर्यादा पुरुषोत्तम राम पर बनी इस फिल्म को इतना तोड़ मरोड़ कर पेश किया गया है जिसमें आज की पीढ़ी इस फिल्म को देखेगी तो उनके जहन में यही होगा की राम ऐसे थे, हनुमान जी का किरदार यह था । इन्होंने सारे किरदारों को तोड़ मारो कर रख दिया है। ठाकुर राहुल सिंह का कहना है कि अगर इस फिल्म को उत्तर प्रदेश में बैन नहीं लगाया गया तो पूरे उत्तर प्रदेश में करणी सैनिक प्रदर्शन करेंगे और सिनेमाघर को आग के हवाले कर देंगे। किसी भी कीमत पर इस फिल्म को उत्तर प्रदेश में चलने नहीं देंगे।

उन्होंने कहा की फिल्म को बनाने वाले अपने आप को राम का भक्त कहते हैं। फिल्म को बनाने वाले चाहे किसी भी जाति धर्म के क्यों ना हो उन्होंने सनातन का अपमान किया है और करणी सेना किसी भी कीमत पर सनातन का अपमान सहन नहीं करेगी। ठाकुर राहुल सिंह का कहना है, यह तो एक ट्रेलर था।अभी ये संकेत दिया गया है कि मूवी को बैन करो नहीं तो पूरे उत्तर प्रदेश में करणी सैनिक उग्र प्रदर्शन होंगे।

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!