BareillyCrimeLatestUttar Pradesh

आरोप : एसडीएम का स्टेनो हूं!जो कर सके कर ले! इस डायलॉग के साथ किया जा रहा कब्जा

बरेली । सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने जिन अधिकारियों के दम पर भूमाफियाओं पर कार्यवाही करने के लिए दावा किया अगर उन्हीं अधिकारियों के कार्यालय के कर्मचारी भूमि पर अवैध कब्जा करने लगें और अधिकारी संरक्षण दें तो फिर भूमाफियाओं पर कार्यवाही कैसे होगी ? कैसे किसी पीड़ित को न्याय मिलेगा ? उत्तराखंड के जिला उधमसिंह के गांव बरा पुलभट्टा निवासी पीड़ित उदयवीर सिंह पुत्र चंद्रसेन ने जिलाधिकारी कार्यालय बरेली पहुंचकर शिकायत करते हुए आरोप लगाया है कि खुद को एसडीएम बहेड़ी का स्टेनो बताने बाला व्यक्ति उसकी जमीन पर अवैध तरीके से कब्जा कर रहा है और एसडीएम बहेड़ी, थाना बहेड़ी शिकायत करने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं कर रहे हैं।

IMG 20230621 WA0022
जिलाधिकारी कार्यालय शिकायत करने पहुंचा पीड़ित उदयवीर

जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे उदयवीर का कहना है कि उसने तहसील व थाना बहेड़ी क्षेत्र के ग्राम मुंडिया नवीबख्स में स्थित जमीन जमुना देवी पत्नी भूपाल से क्रय की थी , जिसपर मोतीराम , मुन्ना लाल व राममूर्ति पुत्र बिहारी लाल निवासी ग्राम लवेदी, थाना बहेड़ी अवैध रूप से कब्जा कर रहे हैं, उस भूमि पर बुनियाद कर रहे हैं। पीड़ित उदयवीर ने कब्जा कर रहे लोगों से कहा कि उसने इस जमीन का बैनामा करा लिया है , तो कब्जा कर रहे लोगों ने कहा कि हमने जमुना देवी के पति से एक स्टांप करा लिया हैं, हमे पता चला कि इस जमीन का बैनामा तुम्हारे नाम पर हो गया है इसीलिए तो कब्जा करने आए हैं। उदयवीर ने कहा कि उक्त भूमि पर कब्जे की शिकायत एसडीएम बहेड़ी से की मगर कोई कार्यवाही नहीं हुई।

संभल कर चलिए जनाब! ये है योगी राज की ”गड्ढा मुक्त” सड़क, जो खुलेआम दे रही हादसों को न्यौता

कब्जा कर रहे लोगों में से मोतीराम का बेटा मनोज गंगवार बोला कि वह एसडीएम बहेड़ी का स्टेनो है, हमारे पास कि स्टांप है , तुम्हारे बैनामे की कोई अहमियत नहीं है। इस पर हम ऐसे ही निर्माण करेंगे, तुम्हें जो कर मिले वह कर लो। पीड़ित का आरोप है कि उसने थाना बहेड़ी में व बहेड़ी एसडीएम के यहां उपस्थित होकर प्रार्थना पत्र दिए ,मगर उनकी कोई कार्रवाई नहीं हुई ,पीड़ित का कहना है कि इस वजह से कार्यवाही नहीं हुई कि कब्जा कर रहे लोगों में से एक व्यक्ति खुद को एसडीएम साहब का स्टेनो है। पीड़ित उदयवीर ने आज जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर अवैध तरीके से कब्जा कर रहे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!