BareillyLatestReligionUttar Pradesh

काजी ए हिंदुस्तान का एलान 29 जून को मनाई जाएगी ईद उल अजहा

बरेली । काजी ए हिंदुस्तान मुफ्ती मोहम्मद हजरत मियां ने ऐलान किया है कि पूरे देश में 29 जून को ईद उल अजहा मनाई जाएगी यह जानकारी जमात रजा ए मुस्तफा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जब सलमान हसन खान (सलमान मियां) ने दी।ईद उल अज़हा का त्योहार देशभर में 29 जून को है, यह मुसलमानों का अहम त्योहार है। इस महीने में ही मुस्लमान हज करने के लिए सऊदी अरब जाते हैं l इस पवित्र महीने में मुस्लमान हज़रत इब्राहीम अलैहिस्सलाम की सुन्नत क़ुरबानी की रस्म को जानवर ज़बह करके अदा करते हैं।

16KN 16FKD3 1626474707 1626474707

सलमान मियां की मुसलमानों से अपील

सलमान मियां ने अपील की कि मुसलमानों को मस्जिदों में नमाज़ अदा करने और ज़िलेभर में साफ़ सफाई का ख़ास ख्याल रखने और आपसी भाईचारा क़ायम रखने की गुजारिश की और साथ मे यह भी कहा कि कोई भी असामाजिक तत्व आपसी सौहार्द और भाईचारे को नुकसान न पहुचाये |

सलमान मियांने मुसलमानों से अपील की कि जानवरों की क़ुरबानी करते वक़्त अपने इलाक़े की साफ सफाई रखने का खयाल रखे। इस मौके पर मुफ्ती नश्तर फारूकी, मौलाना शम्स, मौलाना बिलाल, आबिद नूरी के अलावा जमात के पदधिकारियों में हाफ़िज़ इकराम, शमीम अहमद, डॉ मेहँदी और मोईन खां दानिश रज़ा आदि मौजूद रहे।

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!