BareillyLatestSocial ViralUttar Pradesh

संभल कर चलिए जनाब! ये है योगी राज की ”गड्ढा मुक्त” सड़क, जो खुलेआम दे रही हादसों को न्यौता

रिपोर्ट : शिवेंन्द्र यादव,बदायूं

बदायूं : जब भी चुनाव का वक्त आता है, तो सभी राजनीतिक पार्टियां जनता को बेहतर सड़क, बिजली और पानी देने का दावा करती है। ऐसा ही एक दावा सरकार के बनते ही यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार ने किया था। यूपी सरकार ने कहा था कि वह प्रदेश की हर सड़क को गड्ढा मुक्त करेंगे, लेकिन सरकार के साढ़े पांच साल बीत जाने के बाद भी ये वायदा अभी तक पूरा नहीं हो सका है।

IMG 20230620 WA0043
गड्ढों में तब्दील हुई सड़क

यहां आपको बता दें कि ये फोटो उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले के थाना बिनावर बिलहैत, मौसमपुर – नई सड़क मार्ग का हैं, जहां दूर-दूर तक गड्ढा मुक्त सड़क दिखाई नहीं दे रही है , बल्कि हर जगह बड़े-बड़े गड्ढों का अंबार लगा हुआ है, जिसमें गड्ढों में जलभराव की स्थिति दिखाई दे रही है।

इनमें दर्जनों गांव को जाने वाले रास्तों की हालात ऐसी है कि सड़कों पर बारिश का पानी जमा रहता है। जिसके कारण लोगों को इस सड़क से गुजरने के लिए चुनौती का सामना करना पड़ता है। लोगों का डर रहता है कि कहीं इन गड्ढों के कारण कोई बड़ा हादसा न घट जाए । लाखों खर्च कर बनाई इन सड़कों की दशा और दुर्दशा को देखने वाला कोई नहीं है। दिन के समय में तो फिर भी गनीमत है, पर रात का सफर तो बिल्कुल ही खतरे से खाली नहीं है।

तेज़ रफ्तार का कहर, डंफर (truck) ने ट्रैक्टर ट्राली में पीछे से मारी टक्कर, 2 की मौत , 8 घायल

वहीं लोगों को कहना है कि पूरी सड़क पर ये समझ नहीं आता कि सड़क पर गढ्डे हैं या गढ्डे में सड़क बनी हुई है। सड़क पर बड़े वाहन चलना तो दूर छोटे वाहन भी सही से नहीं चल पा रहे हैं। जिससे वाहन चालकों को भारी मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है। मार्ग पर गड्ढे बन गए हैं जो बारिश में पानी भर जाने के कारण दिखाई नहीं देते हैं। ऐसे में वाहन चालक गड्ढे में गिरकर घायल हो जाते हैं।

मार्ग टूट जाने के कारण उसमें से बडे़-बड़े पत्थर बाहर निकल आए हैं। जिसके कारण वाहन चालक दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं। लेकिन पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों का इस तरफ ध्यान नही है ना ही कोई जनप्रतिनिधि इस तरफ पहल कर रहा है और जिला प्रशासन भी इस तरफ ध्यान नहीं दे रहा है। ऐसे में सबसे अधिक परेशानी वाहन चालकों को होती है। अंधेरे में कई बार हादसे का शिकार हो चुके हैं। ऐसी सड़क पर वाहन चलाते समय घायल होने का खतरा हमेशा बना रहता है।

जबकि यह मेन मार्ग थाना बिनावर चौराहे से बगुलीनगर, रफियाबाद, नदौलिया, सेमर मई, अचिन्दपुर, बिलहैत, कुन्डरा, कोहनी, नौसाना, कान्हा नगला, कादराबाद, मौसमपुर कौर मझारा से होकर डहरपुर, दातागंज, अलापुर, म्याऊं, कादरचौक सहित आदि दर्जनों गांव को जाता है।

इस संबंध में बदायूं पीडब्ल्यूडी विभाग के एक्सईएन मनीष कुमार जी से बात हुई तो उन्होंने कहा कि विशेष मरम्मत में इस इस मार्ग का शासन को इस्टीमेंट गया था जो स्वीकृत नहीं हो पाया, लेकिन हमने उसको पुनः कार्य योजना में ले लिया गया है,और दोबारा शासन को इस्टीमेंट भेजा गया है।

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!