BareillyCrimeLatestUttar Pradesh

forgery : दूसरे की जमीन अपनी बताकर रिटायर दरोगा से 10 लाख रुपये का फर्जीवाड़ा

बरेली । रिटायर्ड दरोगा को फर्जी कागजात दिखाकर 10 लख रुपए का फर्जीवाड़ा (forgery) कर दिया। रिटायर्ड दरोगा ने इस बाबत थाना कैंट में जाकर तहरीर दी ,परंतु कोई कार्रवाई नहीं हुई । जिसके बाद थकहार कर दरोगा ने एसएसपी ऑफिस पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है , और फर्जीवाड़ा (forgery) करने वालों पर कार्रवाई की मांग की है।

IMG 20230613 WA0011
एसपी ऑफिस पहुंचे forgery के शिकार रिटायर्ड दरोगा उदयवीर सिंह

एसएसपी ऑफिस पहुंचे रिटायर दरोगा उदयवीर सिंह ने बताया कि कैंट थाना क्षेत्र के कंधरापुर निवासी बुद्धसेन व लकी पुत्र जवाहर ने उनको एक जमीन दिखाई जिसे वह खरीदना चाहते थे। सौदा करते वक्त उनसे फर्जी कागजात दिखाकर 10 लाख रुपए बतौर बयाना ले लिए। दरअसल जो कागजात रिटायर्ड दरोगा उदयवीर को दिए जब उन कागजातों की जांच कराई गई तो पता चला कि वो जमीन बुद्धसेन और लकी के नाम में है ही नहीं।

BDA ने 3 अवैध कालोनियों पर की ध्वस्तीकरण Demolition की कार्यवाही

इसके बाद रिटायर दरोगा उदयवीर ने थाना कैंट में जाकर बुद्धसेन और लकी के खिलाफ अपने साथ हुए 10 लाख रुपए के फर्जीवाड़े (forgery) की तहरीर दी। उदयवीर का कहना है कि कई बार चक्कर काटने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। आज उदयवीर ने एसपी ऑफिस पहुंचकर फर्जीवाड़ा (forgery) करने वाले बुद्धसेन और लकी के खिलाफ कार्रवाई करने को लेकर प्रार्थना पत्र दिया है।

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!