6 चोर वाहन (vehicle thieves)गिरफ्तार सब पर एक-एक चोरी की मोटरसाइकिल बरामद
बरेली । देवरनिया पुलिस ने 6 वाहन चोरों (vehicle thieves)को गिरफ्तार किया है जिनके पास से 6 चोरी की मोटरसाइकिल बरामद हुई हैं। यह वाहन चोर (vehicle thieves) उत्तराखंड से मोटरसाइकिलों को चुराकर लेकर आ रहे थे जिन्हें पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर रंगे हाथों धर दबोचा।
पुलिस के मुताबिक इन 6 वाहन चोरों (vehicle thieves) को दो अलग-अलग जगह से गिरफ्तार किया गया है। तीन वाहन चोरों (vehicle thieves) को थाना देवरिया के सब इंस्पेक्टर रहमत अली व पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर रिछा तिराहे से रात्रि 2:55 पर गिरफ्तार किया गया है,जबकि तीन वाहन चोरों (vehicle thieves) को देवरनिया थाने के सब इंस्पेक्टर अशोक कुमार और पुलिस टीम द्वारा रात्रि 1:55 पर गिरफ्तार किया गया है।
पूछताछ में गिरफ्तार वाहन चोरों (vehicle thieves) ने अपना नाम अरून पुत्र रामआसरे निवासी ग्राम शादीनगर हरदाशपुर थाना भोंट जनपद रामपुर , मोहम्मद इस्लाम पुत्र शरीफ अहमद निवासी ग्राम गहलूईया थाना शेरगढ जनपद बरेली ,अजय पुत्र छोटेलाल निवासी ग्राम सेढ़ा थाना देवरनियां जिला बरेली ,दीपक पुत्र बुद्धसेन , गोविन्द कुमार उर्फ मनोज पुत्र काशीराम निवासी ग्राम रतनगढ थाना बहेडी जनपद , कमल पुत्र खान चन्द्र मौर्या निवासी ग्राम मोहम्मदपुर थाना शीशगढ जनपद बरेली बताया।
Short circuit से फुटवियर की दुकान में लगी आग , लाखों का सामान जलकर हुआ राख
गिरफ्तार वाहन चोरों (vehicle thieves) ने बताया कि वह इन मोटरसाइकिलों को उत्तराखंड के उधम सिंह नगर से चुराकर लेकर आ रहे थे और मोटरसाइकिलों की नंबर प्लेट बदल दी थी तथा चेचिस नंबर भी खुरच कर मिटा दिया था।इन मोटरसाइकिलों को बरेली में लाकर उन्हें बेचना था।
गिरफ्तार से वाहन चोरों (vehicle thieves) अरून, मोहम्मद इस्लाम ,अजय ,दीपक गोविन्द कुमार उर्फ मनोज व कमल पर थाना देवरनिया में धारा 420/411/413/414/467/468 आईपीसी व 41/102 सीआरपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया है।