AccidentBareillyLatestUttar Pradesh

Short circuit से फुटवियर की दुकान में लगी आग , लाखों का सामान जलकर हुआ राख

बरेली । नॉवल्टी चौराहा पर पहलवान साहब की दरगाह के पास एएस फुटवियर की दुकान और गोदाम में short circuit से आग लग गई।लाखो रुपये का सामान जलकर राख हो गया , मौके पर पहुंचकर फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया।

IMG 20230612 WA0026
Short Circuit के बाद लगी दुकान में आग का मंजर

थाना बारादरी क्षेत्र के पुराने शहर के रहने बाले इमरान खान की दुकान थाना कोतवाली क्षेत्र के नॉवल्टी चौराहा पर पहलवान साहब की दरगाह के पास में एएस फुटवियर के नाम से है । दुकान मालिक इमरान खान ने बताया सुबह 7:00 बजे के लगभग सड़क पर लगे ट्रांसफार्मर में पहले चिंगारी निकली उसके बाद दुकान में short circuit हो गया और दुकान के अंदर आग लग गई। ये आग 3 दुकानों और 3 गोदामों में आग लगी। दुकान के पास के लोगों ने फोन करके इमरान खान को सूचना दी। इमरान खान मौके पर पहुंचे तो उन्होंने फायर ब्रिगेड को सूचना देकर बुलाया मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड कर्मियों ने बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

खबर मे क्या क्या

मां ने बुलेट खरीद कर नहीं दी तो कर दी हत्या

इमरान खान ने बताया Short circuit से लगी आग से दुकानों और गोदामों में सारा सामान जलकर राख हो गया है लगभग 15 लाख का नुकसान हुआ है। अगर यह आग रात में लगी होती तो कई और दुकानें भी आग की चपेट में आ जातीं और बड़ा नुकसान होता।

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!