BareillyCrimeLatestUttar Pradesh

2780 ग्राम smack के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

बरेली । एसटीएफ मेरठ यूनिट और बिथरी चैनपुर पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन से दो तस्कर गिरफ्तार किए गए हैं जिनके पास 2780 ग्राम Smack बरामद हुई है। बरामद Smack की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 2 करोड़ 75 लाख रुपए आंकी जा रही है। गिरफ्तार दोनों तस्कर थाना फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र के रहने वाले हैं। दोनों तस्करों को पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत का मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।

कत्ल, लाश के टुकड़े करना, कुकर में पकाकर कुत्तों को ख‍िलाना… समझ‍िए, कहां से आती है इतनी हैवानियत!

शनिवार को रात्रि 10:55 पर एसटीएफ मेरठ यूनिट के निरीक्षक रविंद्र कुमार व उनकी टीम तथा बिथरी चैनपुर थाना पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर खजुरिया चौराहे के निकट से मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्तियों को रोककर उनकी तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान दोनों के पास से 2780 ग्राम स्मैक बरामद हुई जिसकी अंतरराष्ट्रीय मार्केट में 2 करोड़ 75 लाख रुपए कीमत बताई जा रही है।

मां ने बुलेट खरीद कर नहीं दी तो कर दी हत्या

पुलिस ने दोनों गिरफ्तार व्यक्तियों से उनका नाम पता पूछा तो उन्होंने अपना नाम सन्तराम पुत्र लटूरी , लालाराम पुत्र अयोध्या प्रसाद निवासी खनी नवादा थाना फतेहंगज पूर्वी जिला बरेली बताया। लालाराम के पास से 1550 ग्राम और संतराम के पास से 1230 ग्राम Smack बरामद हुई। गिरफ्तार दोनों तस्करों पर थाना बिथरी चैनपुर में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर उन्हें जेल भेज दिया है।

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!