BareillyLatestPoliticsUttar Pradesh

अखिलेश ने दंगाई और कब्जे करने वालों का दिया साथ – Keshav Prasad Maurya

बरेली। यूपी सरकार के डिप्टी सीएम Keshav Prasad Maurya ने मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने के मौके पर बरेली के एक रिसोर्ट में संयुक्त मोर्चा के कार्यक्रम को संबोधित किया । इस दौरान Keshav Prasad Maurya ने मोदी सरकार की जमकर तारीफ की। साथ वह विपक्ष पर भी हमलावर रहे। उन्होंने मंच से अपने संबोधन में कहा कि 2023 में जनता ने अपने 56 इंच का सीना भाजपा को वोट देकर दिखा दिया है। Keshav Prasad Maurya ने यूपी सरकार द्वारा विकास कार्यो की चर्चा करते हुए कहा कि पहले कभी बरेली को झुमके पर आई फिल्म के नाम के चलते जाना जाता था लेकिन अब बरेली अपने विकास और भोले नाथ की नगरी के साथ चौड़े चौड़े रोड़ के नाम के रूप में जाना जाता है।

IMG 20230607 WA0038

Keshav Prasad Maurya पूर्व की सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि 2017 में बिजली आती नहीं थी अब जाती नहीं, यह सब मोदी जी का कमाल है। वही Keshav Prasad Maurya ने यूपी के अच्छे रोड़ों की चर्चा करते हुए कहा कि यूपी की रोडे उत्तराखण्ड की तरह हो गई हैं। अब पता नहीं चलता कहा चल रहे है। उन्होंने यूपी में आये निवेश पर कहा कि यहां के युवाओं का भविष्य उज्ज्वल है। यहां 35 हजार लाख करोड़ का निवेश हो रहा है।

IMG 20230607 WA0035

Keshav Prasad Maurya सपा बसपा पर निशाना साधते हुए कहा कि किसी ने पिछड़े और किसी ने अनुसूचित जाति के नाम पर धोखा किया । भाजपा सरकार ने सबके लिए काम किया है।पीएम मोदी के कार्यकाल में ही महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में सबसे ज्यादा काम हुआ है।कृषि के क्षेत्र में क्रांति लाने का काम पीएम मोदी की अगुवाई में हुआ है। किसानों को समय से आपदा आने पर मुआवजा दिया गया है।

भाजपा ने कभी भी अल्पसंख्यक समाज के लोगों के साथ भेदभाव नहीं किया है। डिप्टी सीएम Keshav Prasad Maurya ने अखिलेश यादव की सामाजिक न्याय यात्रा पर कहा कि इसके लिए मोदी जैसा 56 इंच का सीना चाहिए। अखिलेश ने दंगाई और कब्जे करने वालों का साथ दिया। उन्होंने यह भी कहा कि पहले भी सारे दल इकठ्ठे हुए कुछ नहीं कर पाए , अब तो रामपुर में अखिलेश की चच्चा की सीट पर भी कब्जा हो गया। विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है। अयोध्या में राममन्दिर का वादा किया था उसे भव्य तरीके से बना रहे है। कुंभ में प्रियंका और अखिलेश भी डुबकी लगाने आये थे। भाजपा जो कहती है वह करती है। भाजपा में बिना भेदभाव के लिए सबके के लिए काम किया है।अखिलेश यादव ने मुसलमान और यादव के वोटों को बंधक बनाने का काम किया है। डिप्टी सीएम Keshav Prasad Maurya ने यूपी की कानून व्यवस्था का हवाला देते हुए कहा कि 63 हजार अपराधियों के खिलाफ योगी सरकार ने कार्रवाई की है। कई भूमाफियाओं के साथ हजारों करोड़ों रुपए की संपत्ति सीज भी कराई गई है। यूपी में अब स्वाशासन है।

Keshav Prasad Maurya मौर्या ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि वह यूपी में लोकसभा चुनाव में 80 सीटे जीतेंगे। 2014 में भी जब अखिलेश की सरकार थी तब भी भाजपा ने 73 सीटे जीती थीं। वही अखिलेश की सामाजिक न्याय यात्रा पर तंज कसते हुए कहा कि साइकिल अभी पिंचर हुई है , चुनाव बाद टायर ट्यूब लेकर भी गायब हो जाएंगे।

Keshav Prasad Maurya ने कहा जनता ने अखिलेश की सरकार को देखा है। जनता अखिलेश और सपा का असली चरित्र जानती है। वह केवल अपने परिवार के सगे हैं। चारों तरफ भाजपा की आंधी है। जो सपा की कभी सीटें हुआ करती थी , उन पर आज भाजपा का कब्जा है।

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!