Social ViralBareillyLatestUttar Pradesh

एक सप्ताह से बंद पड़ा है हैंडपम्प राहगीर व दुकानदारों को हो रही परेसानी

🔹बढ़ती गर्मी में ख़राब पड़े हैंडपम्पो से राहगीरों को करना पड़ रहा हैं दिक़्क़तों का सामना

बरेली – नॉवेल्टी चौराहा स्थित निकट गाँधी आश्रम के पास एक हैंडपम्प लगा हुआ हैं जो इन दिनों खराब पड़ा हुआ है,बरेली के खास चौराहे पर एक ही हैंडपंप लगा हैं जिससे राहगीर और रिक्शा चालक अपनी प्यास बुझाते हैं,पर ये नल भी खराब पड़ा हुआ हैं।

पास के दुकानदार मोहम्मद ऐजाज़ ने बताया कि कई दिनों से हैंडपंप खराब होने से पानी की समस्या हो रही हैं यहां कोई प्याऊ नहीं लगा हैं इसलिए अधिकतर लोग इसी नल का इस्तेमाल करके अपनी प्यास बुझाते हैं अब यह नल भी खराब हो गया हैं।

जनसेवा टीम के अध्यक्ष पम्मी खान वारसी ने कहा कि नगर निगम प्रशासन को गर्मी के दिनों में हैंडपंपो और प्याऊ को दुरुस्त करने की ज़रूरत हैं ताकि लोगों को पीने के पानी की समस्या से जूझना न पड़े हम मेयर डॉ.उमेश गौतम और नगर आयुक्त अभिषेक आनन्द से मांग करते हैं कि शहर में खराब पड़े हैंडपंप और प्याऊ को सुचारू कराये ताकि गर्मी के दिनों में राहगीरों को पीने के पानी की समस्या से जूझना न पड़े।

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!