अपना शरीर का अंगदान करते हैं तो इससे समाज को बहुत बड़ा फायदा होगा
बरेली । रोटरी मंडल 3110 देहदान और अंगदान समिति की एक विशेष कार्यशाला रोटरी भवन में हुई । इस कार्यशाला में रोटरी क्लब के सभी सदस्यों द्वारा अंगदान का शपथ पत्र भरा गया । और जरूरत पड़ने पर रक्तदान करने की सहमति दी । कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर पीपी सिंह ने कहा कि आज रोटरी ने देहदान, अंगदान की एक नई मुहिम की शुरुआत की है और इस कार्यक्रम में सभी रोटेरियन साथियों को बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए ।
पूर्व मंडल अध्यक्ष किशोर कटरु ने पुराने जमाने में होने वाले दान के बारे में बताया कि पहले कहा जाता था कि जो हम दान करें तो ऐसे करें कि एक हाथ से करें दूसरे हाथ को पता ना चले कि कैसे और किस के लिए दान किया गया है । इसी तरीके से आज यदि हम लोग शपथ लेते हैं और अपने जीवन के उपरांत यदि कोई हम अपना शरीर का अंग दान करते हैं । तो इससे समाज को बहुत बड़ा फायदा होगा ।
देहदान अंगदान समिति के सह चेयरमैन ज्ञानेंद्र प्रकाश गुप्ता ने कहा की आज यदि हमें 100 अंगो की आवश्यकता है तो हमें 10 दानदाता ही मिल पाते हैं और उसमें भी अनेकों मेडिकल सावधानियां बरतने के बाद यह प्रतिशत और भी कम हो जाता है । इसके लिए हम सब लोगों को सार्थक प्रयास करने चाहिए और समाज में एक बड़ी मुहिम के अंतर्गत यह कार्यक्रम रोटरी इंटरनेशनल के बैनर के अंतर्गत चलाना चाहिए ।
कार्यक्रम में सह मंडल अध्यक्ष सविता मेहरोत्रा ,अनिल कुमार, दिलीप श्रीवास्तव ,आलोक प्रकाश, विवेक मेहरा, राजगोपाल खट्टर, संजय गुप्ता एनके कोहली, संदीप मेहरा, राजीव श्रीवास्तव, आदि का विशेष सहयोग रहा ।