BareillyLatestSocial ViralUttar Pradesh

अपना शरीर का अंगदान करते हैं तो इससे समाज को बहुत बड़ा फायदा होगा

बरेली । रोटरी मंडल 3110 देहदान और अंगदान समिति की एक विशेष कार्यशाला रोटरी भवन में हुई । इस कार्यशाला में रोटरी क्लब के सभी सदस्यों द्वारा अंगदान का शपथ पत्र भरा गया । और जरूरत पड़ने पर रक्तदान करने की सहमति दी । कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर पीपी सिंह ने कहा कि आज रोटरी ने देहदान, अंगदान की एक नई मुहिम की शुरुआत की है और इस कार्यक्रम में सभी रोटेरियन साथियों को बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए ।

IMG 20230522 WA0011

पूर्व मंडल अध्यक्ष किशोर कटरु ने पुराने जमाने में होने वाले दान के बारे में बताया कि पहले कहा जाता था कि जो हम दान करें तो ऐसे करें कि एक हाथ से करें दूसरे हाथ को पता ना चले कि कैसे और किस के लिए दान किया गया है । इसी तरीके से आज यदि हम लोग शपथ लेते हैं और अपने जीवन के उपरांत यदि कोई हम अपना शरीर का अंग दान करते हैं । तो इससे समाज को बहुत बड़ा फायदा होगा ।

देहदान अंगदान समिति के सह चेयरमैन ज्ञानेंद्र प्रकाश गुप्ता ने कहा की आज यदि हमें 100 अंगो की आवश्यकता है तो हमें 10 दानदाता ही मिल पाते हैं और उसमें भी अनेकों मेडिकल सावधानियां बरतने के बाद यह प्रतिशत और भी कम हो जाता है । इसके लिए हम सब लोगों को सार्थक प्रयास करने चाहिए और समाज में एक बड़ी मुहिम के अंतर्गत यह कार्यक्रम रोटरी इंटरनेशनल के बैनर के अंतर्गत चलाना चाहिए ।

कार्यक्रम में सह मंडल अध्यक्ष सविता मेहरोत्रा ,अनिल कुमार, दिलीप श्रीवास्तव ,आलोक प्रकाश, विवेक मेहरा, राजगोपाल खट्टर, संजय गुप्ता एनके कोहली, संदीप मेहरा, राजीव श्रीवास्तव, आदि का विशेष सहयोग रहा ।

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!