BareillyLatestPoliticsUttar Pradesh

राजीव गांधी स्टडी सर्किल ने गांधी की 32 वीं पुण्यतिथि मनाई

बरेली । भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की 32 वीं पुण्यतिथि के अवसर पर राजीव गांधी स्टडी सर्किल बरेली मंडल द्वारा एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसका विषय भारत रत्न स्वर्गीय राजीव गांधी का भारत के लोकतंत्र एवं राष्ट्र निर्माण में योगदान ।

राजीव गांधी स्टडी सर्किल ने मनाई राजीव गांधी की 22 वीं पुण्यतिथि

इस अवसर पर बरेली मंडल कोऑर्डिनेटर प्रोफेसर चारू मेहरोत्रा ने कहा कि 21 मई राष्ट्रीय आतंकवाद विरोधी दिवस के रूप में भी मनाया जाता है। वे भारत के छठे एवं सबसे युवा प्रधानमंत्री थे उनका लक्ष्य भारत को आधुनिक भारत बनाने का था तथा देश की अर्थव्यवस्था को विकसित एवं मजबूत करना था वह कंप्यूटर टेक्नोलॉजी के भारत में जनक कहे जा सकते हैं।यह उन्हीं की देन है कि आज भारत उसी टेक्नोलॉजी और टेलीकम्युनिकेशन के बल पर विकास को प्राप्त कर रहा है।

खबर मे क्या क्या

स्वर्गीय राजीव गांधी ने युवाओं को 18 वर्ष की उम्र में वोट डालने का अधिकार दिलवाया और राष्ट्र निर्माण में उनकी भूमिका को मजबूत बनाया पंचायती राज सशक्त बनाना तथा नई शिक्षा नीति को लागू करना जिससे देश के नौजवान युवा बाहरी देशों से बराबरी कर सकें और इस देश को विश्व गुरु बनने की ओर ले जा सके। डॉ चारू ने कहा ऐसी शख्सियत कभी-कभी ही जन्म लेती हैं और कम समय में ही बहुत कुछ देश के लिए कर जाती है। राजीव गांधी स्टडी सर्किल की पदाधिकारी डॉ. अलका मेहरोत्रा ने कहा राजीव गांधी हर युवा की पहली पसंद थे। उन्होंने युवाओं को आगे बढ़ाने के लिए रोजगार परक शिक्षा को बढ़ावा दिया तथा महिलाओं को सशक्त करने के लिए राजनीति में उनकी भागीदारी को प्रोत्साहन दिया।

इस अवसर पर वक्ता के रूप में रामदेव पांडेय ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि राजीव गांधी आधुनिक भारत के निर्माता कहे जा सकते हैं। उन्होंने देश की राजनीति से भ्रष्टाचार को निकालने का भरपूर प्रयास किया तथा देश की आर्थिक नीतियों को सरल बनाया जिससे देश मजबूत बने। पंचायती राज को स्वायत्त बनाने में उनका बहुत बड़ा योगदान रहा जिससे गांव से ही राजनीतिक रूप से भारत मजबूती से उभरे। उन्होंने कहा की सभी युवाओं को उनके आदर्शों का पालन करना चाहिए। इस अवसर पर सरदार इकबाल वाले ने कहां कि राजीव गांधी हम सभी के आदर्श थे उन्होंने अपने छोटे से राजनीतिक जीवन में देश को ऊंचाइयों पर उठाया।

इस अवसर पर जनाब जुनैद हुसैन, शेखर सिंह ,प्रमोद महाजन ,रचित खन्ना ,मुन्ना कुरैशी, मनोज, पिंटू बैग आदि ने अपने विचार व्यक्त किए।कार्यक्रम के अंत में सभी ने 1 मिनट का मौन रख स्वर्गीय राजीव गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की व सभी ने यह प्रण किया कि वह राजीव गांधी के बताए हुए आदर्शों का पालन करेंगे, सदैव राष्ट्रहित के कार्य करेंगे कार्यक्रम के अंत में बरेली कोऑर्डिनेटर प्रोफेसर चारू मेहरोत्रा ने सभी को धन्यवाद दिया।

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker