BareillyCrimeLatestUttar Pradesh

ससुर और दमाद पर नौकरी के नाम पर ठगी करने का आरोप

बरेली । बरेली के कैंट थाना क्षेत्र की रहने वाली महिला ने एसएसपी ऑफिस पहुंचकर 3 लोगों के खिलाफ नौकरी के नाम 4 लाख 50 हजार रुपए ठग लेने का आरोप लगाया है। महिला ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।

बरेली के थाना कैंट क्षेत्र के मोहल्ला सदर बाजार न्यू कॉलोनी की रहने वाली विमला देवी पत्नी सन्नू ने एसएसपी ऑफिस पहुंचकर बताया कि उसके पति सन्नू की मुलाकात कैंट थाना क्षेत्र के चन्हेटा वदिया लाइन निवासी नरेंद्र कुमार पुत्र रामस्वरूप से हुई। बताया कि उसके पति कैंट बोर्ड में सफाई कर्मचारी के पद पर तैनात है।

इसी दौरान नरेंद्र ने बताया कि वह उसके दोनों बेटे और दामाद की नौकरी जिला अस्पताल में संविदा पर लगवा देगा उसके दामाद किशोर की वहां पर बहुत पहुंच है। जिसके एवज में प्रत्येक व्यक्ति से 1 लाख पचास हजार रुपए लेगा। विमला ने बताया कि उसके पति सन्नू नरेंद्र पर काफी विश्वास करते थे जिसको लेकर उन्होंने तीनों लोगों की नौकरी के एवज में 4 लाख 50 हजार रुपए नरेंद्र को दे दिए। विमला देवी ने बताया कि उसके पति ने अपना 200 गज का मकान बेचकर नरेंद्र और मुकेश को रुपए दिए थे। रुपए देते वक्त के विमला देवी के पति ने फोटो खींच लिए थे। इस पैसों की ठगी करने में नरेंद्र और उसका दामाद मुकेश जोकि प्राथमिक चिकित्सालय क्यारा में सफाई कर्मी के पद पर तैनात है और मुकेश और उसकी पत्नी नीना ने जाल बिछाया था।

बाद में पता चला कि यह नौकरी संविदा की नहीं बल्कि ठेकेदारी की है , जिसके बाद सन्नू और विमला ने नरेंद्र और मुकेश से रुपयों का तकाजा किया विमला ने बताया कि रुपए का तकाजा करने पर मुकेश नरेंद्र और नीना तीनों लोग टालमटोल करते रहे। विमला ने बताया कि उसके दोनों बेटों और दामाद की नौकरी लगवाने के नाम पर मुकेश नरेंद्र और नीना ने ठगी की है। विमला ने तीनों लोगों के खिलाफ एसएसपी ऑफिस पहुंचकर कार्रवाई करने की मांग की है।

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!