BareillyCrimeLatestUttar Pradesh

मंदिर परिसर में रह रहे लोगों से कब्जा खाली कराने को लेकर पथराव, पांच घायल

बरेली । मंदिर परिसर में रह रहे परिवार से कमरा खाली कराने को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए,जिसमें दोनों तरफ से जमकर पथराव हुआ। पथराव में पांच लोग घायल हो गए । सूचना मिलते ही घटनास्थल पर थाना बारादरी पुलिस पहुंच गई। घायलों के लिए मेडिकल परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेजा।

IMG 20230521 WA0002
बेबी राणा

थाना बारादरी के मोहल्ला कालीबाड़ी बांसो वाली गली में शिवजी के मंदिर में बने कमरे में लगभग एक साल से चमेली देवी रह रही है । दूसरे पक्ष का मंदिर परिसर का कमरा खाली कराने को लेकर विवाद इतना हो गया की दोनों पक्षों की ओर से जमकर पथराव हुआ जिसमें 4 लोग घायल हो गए।

IMG 20230521 WA0004
सूचना पाकर पहुंची पुलिस

मंदिर में रहने बाली बेबी राणा का कहना है सड़क पार उसका मकान बन रहा है। प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत उसने लोन लिया था उस लोन से वो अपना मकान बनवा रही है। बताया कि लोन की किस्त टुकड़ों में रुक-रुक कर आती है, इसलिए वो एक साल से मंदिर में रह रही है। उसके मकान में टॉयलेट, बाथरूम और फर्स तैयार नहीं हुआ है जिस कारण वो मंदिर में रह रही है। बताया उसका मकान पूरा बन जाएगा तो वो मंदिर को खाली करके चली जायेगी। यह मंदिर काफी साल से दूसरे के कब्जे में था , शनिवार शाम को पप्पू राणा और प्रशांत राणा आये और चमेली से मंदिर का कमरा खाली करने के लिए कहा । महिला ने मंदिर खाली करने से मना कर दिया और कहा जब-तक उसका पूरा मकान नहीं बनेगा तब तक वो मंदिर के कमरे को खाली नहीं करेगी।

IMG 20230521 WA0003

इतनी बात पर गाली गलौज करते हुए 7 , 8 लोगो ने पथराव कर दिया, जिसमें पड़ोस के रहने वाले लोग भी घायल हो गए। दूसरे पक्ष के अनिकेत शर्मा ने बताया एक साल से मंदिर पर कब्जा करे हुए हैं। मंदिर में गरीब लड़कियों की शादी होती है, जब से यह लोग आए हैं किसी गरीब की बेटी की शादी नहीं हो पा रही है। मंदिर में कब्जा कर रखा है। आज मंदिर को खाली कराने के लिए चमेली राणा से कहा तो आग बबूला हो गई और 5 , 7 लोगो से पथराव शुरू करवा दिया । जिसमें उसकी तरफ से प्रशांत राणा , ममता राणा , अंशु राणा के सहित पांच लोगों के चोटें आई हैं । पथराव की सूचना मिलते ही थाना बारादरी पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई ।घायलों ने थाना बारादरी में तहरीर दी। पुलिस ने घायलों का मेडिकल परीक्षण कराया और पुलिस को घटनास्थल पर तैनात कर दिया गया है।

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!