मेयर डॉ. उमेश गौतम के मेयर बनने पर कायस्थ का किया सम्मान
बरेली । उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव मे भाजपा ने मेयर की सभी 17 शीटो पर रिकॉर्ड जीत दर्ज की , इसी क्रम मे बरेली नगर निगम में भाजपा का दबदबा पहले की ही तरह कायम रहा । जहां भाजपा के डॉ. उमेश गौतम रिकार्ड वोट लेकर दोबारा मेयर की कुर्सी पर काबिज हुए हैं। उनकी इस जीत मे बरेली के हर समाज का योगदान रहा।वहीं इस जीत में बरेली के कायस्थ समाज का बड़ा योगदान रहा है। बरेली के , 8 लाख 50 हजार वोटरों में से 1लाख 30 हजार वोटरों की बड़ी संख्या कायस्थ समाज की है। बरेली के हर चुनाव मे सभी राजनैतिक पार्टियों की निगाहें कायस्थ समाज के इस बड़े वोट बैंक पर रहती है और कायस्थ समाज के वोटों का झुकाओ किसी भी पार्टी की जीत को सुनिश्चित करता है ।
इस मेयर चुनाव मे भी सजातीय बंधु, संजीव सक्सेना का टिकट वापस होने पर कायस्थ समाज अक्रोशित हुआ था और कायस्थ समाज के हम कायस्थ और अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ने भाजपा के मेयर पद के उमीदवार डॉ. उमेश गौतम को अपना समर्थन दिया था और आश्वस्त किया था कि कायस्थ वोटों को उनकी झोली में डालकर रिकॉर्ड तोड जीत दिलाएंगे और हर संभव प्रयास किया।नतीजन डॉ. उमेश गौतम ने 56 हजार वोटों के बड़े अंतर से बरेली नगर निगम के मेयर की शीट अपने नाम कर ली।
महापौर ने कायस्थ समाज के इस बड़े योगदान को सम्मान देने के लिए हम कायस्थ संस्था के मेंबर्स को अपने सिटी ऑफिस पर आमंत्रित कर सभी साथियों को शाल उड़ा कर उनका सम्मान कर धन्यवाद अदा किया और बरेली मे होने वाले विकास कार्यों पर चर्चा की।
इस मौके पर संस्थापक अंकुर किशोर सक्सेना , शिव कुमार बरतरिया , डॉ. पूर्णिमा अनिल, डॉ. अमित चौधरी, डॉ. अतुल श्रीवास्तव विकास सक्सेना , अभिषेक सक्सेना डॉ. शिवम कमठान,रोहित रेक्रीवाल, दिनेश्वर दयाल सक्सेना , अजय प्रताप सक्सेना , अलंकृत सक्सेना आदि उपस्थित रहे.