चोरी के सामान के साथ रंगे हाथों पकड़ कर किया पुलिस के हवाले, भेजा जेल
बरेली । थाना बिथरी चैनपुर पुलिस को दो व्यक्तियों ने अपने निर्माणाधीन मकान से चोरी करते हुए 2 लोगों को रंगे हाथ पकड़ कर पुलिस के हवाले किया , जिनके पास से चोरी का सामान बरामद हुआ है। दोनों चोरों ने कबूल किया है कि उन्होंने इसके अलावा अन्य चोरियां भी की है। पुलिस ने दोनों चोरों पर मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया है।
थाना चैनपुर क्षेत्र के चंदपुर बिचपुरी में प्रेमनगर थाना क्षेत्र के रहने वाले विपिन कुमार शर्मा पुत्र स्वर्गीय महावीर प्रसाद शर्मा का एक निर्माणाधीन मकान है। आज सुबह लगभग 6 बजे दो चोर जिनका नाम राजेन्द्र मौर्य पुत्र धर्मदास मौर्य और हरिशंकर कश्यप पुत्र मुन्नालाल निवासी ग्राम बिचपुरी थाना बिथरी चैनपुर है वो चंदपुर स्थित उनके घर से एक समर सेबिल मोटर ,5 कालम पाइप , सेफ्टी वायर, 30 मीटर बिजली का तार , 1 एल्बो, 1 निपिल, 1 क्लैम चोरी कर ले जा रहे थे जिन्हे रंगे हाथों पकड़ लिया।
विपिन कुमार शर्मा ने प्रेमनगर निवासी अपने साथी शोभित सक्सेना को बुलाकर मय सामान के थाना बिथरी चैनपुर पहुंचकर प्रार्थना पत्र देते हुए दोनों चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए कहा। विपिन कुमार शर्मा की दी गई तहरीर पर थाना बिथरी चैनपुर में दोनों चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।
पूछताछ करने पर दोनों चोरों ने अन्य चोरियों को भी कबूला। उन्होंने बताया कि कुछ समय पहले बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र के रामगंगानगर के सेक्टर 7 से एक अपाचे गाड़ी चुराई थी, जिसे उन्होंने दोहरा रोड जाकर अपनी मजबूरी बताकर अज्ञात लोगों के हाथ 10 हजार में बेंच दिया और अपना नाम पता भी उसको गलत बताया।
इसके अलावा चोरों ने बताया कि उन्होंने इज्जतनगर थाना क्षेत्र के अडूपुरा के जंगल से एक ट्यूबबैल की मोटर को चुराया था और वहां पर रखा एक कीपैड मोबाइल भी उठा कर ले गए थे। ट्यूबवेल की मोटर का आर्मेचर अलग निकाल कर उन्होंने कबाड़ी के हाथ 2,000 रुपए में भेज दिया था ,तथा कीपैड मोबाइल को झाड़ी में फेंक दिया था। इज्जत नगर थाना से जब जानकारी ली गई तो बताया कि इस मामले में इज्जतनगर में अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया था।
दोनों चोरों की जामा तलाशी में एक के पास से 500 रुपए तो दूसरे के पास से 600 रुपए बरामद हुए।दोनों ने बताया कि जो उन्होंने मोटरसाइकिल चोरी करके बेंची थी उसके रुपए उन लोगों ने आपस में बराबर बराबर बांट दिए थे , यह पैसे उसी में से बचे हुए थे जो अब बरामद हुए हैं। पुलिस ने दोनों चोरों को न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।
यह लोग चंदपुर बिचपुरी स्थित एक निर्माणाधीन मकान में चोरी कर रहे थे ,जहां से इन्हें रंगे हाथों पकड़ा गया है। इनके पास से चोरी का सामान भी बरामद हुआ है। इसके अलावा उन्होंने थाना क्षेत्र से ही एक अपाचे मोटरसाइकिल भी चुराई थी जो इन दोनों ने अज्ञात लोगों के हाथ बेंच दी इसके अलावा इज्जतनगर थाना क्षेत्र के अडूपुरा के जंगल से इन लोगों ने ट्यूबवेल की मोटर को चुराकर बेंचा था। दोनों को न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
अश्वनी कुमार ,एसएचओ बिथरी चैनपुर